WWE रैसलमेनिया को शुरु होने में थोड़ा सा ही समय रह गया है। कंपनी ने रैसलिंग इतिहास के सबसे बड़े शो के लिए अब तक 13 मैचों का एलान कर दिया है, जिसमें टाइटल मैच, सिंगल्स मैच और टैग टीम मैच शामिल है। आंद्रे द जाइंट मेमोरियल बैटल रॉयल को पिछले कुछ सालों से लगातार आयोजित किया जा रहा है। WWE ने रैसलमेनिया से कुछ घंटे पहले बैटल रॉयल में हिस्सा लेने वाले सुपरस्टार्स के नाम जारी किए। आंद्रे द जाइंट की याद में पिछले कुछ सालों से बैटल रॉयल रैसलमेनिया में कराया जा रहा है। इस बैटल रॉयल को जीतने वाले रैसलर को एक बड़ी ट्रॉफी से नवाजा जाता है। WWE ने द्वारा किए गए नए नामों के एलान में इलायस, ल्यूक गैलोज़, कार्ल एंडरसन, आर ट्रुथ, सिन कारा, टाइटस ओ नील, अपोलो क्रूज़, बो डैलस, कर्टिस एक्सल, माइक कनेलिस शामिल हैं। JUST ANNOUNCED #WrestleMania #AndreTheGiant Memorial #BattleRoyal participants: - @IAmEliasWWE - @LukeGallowsWWE - @KarlAndersonWWE - @RonKillings - @SinCaraWWE - @TitusONeilWWE - @WWEApollo - @TheBoDallas - @RealCurtisAxel - @RealMikeBennett https://t.co/T7jjPPYz8K — WWE WrestleMania (@WrestleMania) April 7, 2018 आंद्रे द जाइंट मेमोरियल बैटल रॉयल में हिस्सा लेने वाले 29 सुपरस्टार्स के नाम: -केन -डॉल्फ जिगलर -बैरन कॉर्बिन -मोजो राउली -इलायस -ल्यूक गैलोज़ -कार्ल एंडरसन -आर ट्रुथ -सिन कारा -टाइटस ओ नील -अपोलो क्रूज़ -बो डैलस -कर्टिस एक्सल -माइक कनेलिस -टायलर ब्रीज -फांडैंगो -टाय डिलिंजर -स्कॉट डॉसन -डैश विल्डर -वोकन मैट हार्डी -गोल्डस्ट -हीथ स्लेटर -रायनो -जैक रायडर -प्रीमो -शैल्टन बैंजामिन -चैड गेबल -एडन इंग्लिश अभी तक 29 रैसलरों के नाम सामने आए हैं। ऐसे में हो सकता है कि WWE 30 रैसलरों के बैटल रॉयल का आयोजन कराए। किसी एक सुपरस्टार की सरप्राइज़ एंट्री होना लगभग तय है। बैटल रॉयल को रैसलमेनिया के किकऑफ शो में कराया जाएगा। आपको बता दें कि WWE साल 2014 से ही आंदे द जाइंट मेमोरियल बैटल रॉयल का आयोजन कराती आ रही है। सिजेरो, बिग शो, बैरन कॉर्बिन और मोजो राउली इस मैच को जीत चुके हैं। इस मैच में काफी सारे सुपरस्टार्स हिस्सा लेते हैं और आखिर में रिंग में अकेला बचने वाला सुपरस्टार जीतता है और उसे एक खास ट्रॉफी दी जाती है। तकरीबन 30 सुपरस्टार्स इस मैच में हिस्सा लेते है। रैसलमेनिया की शुरूआत में ही ये मैच कराया जाता है।