(इस मैच के नतीजे की वजह से मुझे हार्ट अटैक ही आ गया है)
(असुका ने टैप आउट किया, इस बात की उम्मीद नहीं थी)
(असुका की स्ट्रीक टूट गई)
(मुझे नहीं पता था कि असुका टैप आउट करेंगी)
(ये WWE और रैसलमेनिया इतिहास के सबसे अच्छे विमेंस मैच में से एक था)
(शार्लेट को रैसलमेनिया हैडलाइन करते देखना चाहती हैं। ये जबरदस्त मैच था)
(असुका के लिए दिल में बहुत इज्जत है)
(ये एक बेहद तगड़ा मैच था, दोनों ही रैसलरों ने पूरा दमखम लगाया)
(इस नतीजे की उम्मीद नहीं थी, पर ये मैच बहुत तगड़ा था)
(शार्लेट तुमने कर दिया। तुम असुका से लड़ने के लिए तैयार थी)
(ये एक बहुत ही तगड़ा मैच था)
(स्ट्रीक क्यों टूटी, ये बात मेरी समझ में नहीं आई)
(असुका की हार का मतलब है कि वो रॉ में ही रहेंगी)
Edited by Staff Editor