ब्रॉन स्ट्रोमैन इस समय WWE के सबसे खतरनाक सुपरस्टार्स में से एक हैं। पिछले एक साल में उनके अंदर जितना परिवर्तन देखने को मिला है शायद ही किसी और सुपरस्टार के अंदर हुआ हो। वायट फैमिली के अहम सदस्य के तौर पर करियर की शुरूआत करने वाले स्ट्रोमैन ने ड्राफ्ट के बाद सिंगल्स स्टार के तौर पर नई पहचान बनाई है। स्ट्रोमैन भले ही अपने छोटे से करियर में कोई भी चैंपियनशिप नहीं जीत पाए हैं, लेकिन उनका प्रदर्शन ऐसा रहा है कि हर कोई उनसे काफी प्रभावित हुआ है। स्ट्रोमैन तीन बार WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए ब्रॉक लैसनर को चैलेंज कर चुके हैं। समरस्लैम में लैसनर ने ब्रॉन स्ट्रोमैन, समोआ जो और रोमन रेंस के खिलाफ डिफेंड किया था। इसके अलावा नो मर्सी में उन्होंने सिंगल्स मैच में लैसनर को चैलेंज किया और रॉयल रंबल में ट्रिपल थ्रेट मैच का हिस्सा थे। हालांकि फिर भी उन्हें अपनी पहली चैंपियनशिप जीत का इंतजार है। इस साल 'मॉन्स्टर अमंग मैन' ब्रॉन स्ट्रोमैन रैसलमेनिया में रॉ टैग टीम चैंपियनशिप के लिए लड़ते हुए नजर आएंगे। वो चैंपियनशिप के लिए सिजेरो और शेमस को चैलेंज करने वाले हैं। हालांकि कर्ट एंगल ने इस मैच के लिए शर्त जोड़ दी है कि स्ट्रोमैन को अगर टैग टीम चैंपियनशिप के लिए द बार को चैलेंज करना है, तो उन्हें अपने लिए एक पार्टनर को चुनना होगा। निश्चित ही ब्रॉन स्ट्रोमैन इतने बड़े मौके को हाथ से नहीं जाने देना चाहेंगे और इस बात पर सबको ध्यान देना होगा कि रैसलमेनिया में वो अपने पार्टनर के तौर किसको चुनेंगे। स्ट्रोमैन के रैसलमेनिया में अबतक के सफर पर नजर डालें, तो अबतक उनतका इम्पैक्ट इतना नहीं रहा है। आइए नजर डालते हैं स्ट्रोमैन के रैसलमेनिाया में अबतक के सफर पर : #रैसलमेनिया 32: द रॉक और जॉन सीना ने वायट के फैमिली के ऊपर अटैक किया था और इस बीच रॉक ने स्ट्रोमैन को रॉक बॉटम दिया था। #रैसलमेनिया 33: ब्रॉन स्ट्रोमैन को आंद्रे द जाइंट मैच में हार का सामना करना पड़ा था। (हार)