ब्रॉक लैसनर पिछले साल 2 अप्रैल 2017 (भारत में 3 अप्रैल) को रैसलमेनिया 33 में यूनिवर्सल चैंपियन बने थे। उन्होंने गोल्डबर्ग को हराकर पहली बार यूनिवर्सल चैंपियनशिप को अपने नाम किया था। लैसनर को चैंपियन बने हुए 364 दिन हो गए हैं और अगले हफ्ते रैसलमेनिया 34 का आयोजन होना है। इस समय रैसलिंग जगत में एक बात की चर्चा काफी जोरों पर है कि ब्रॉक लैसनर रैसलमेनिया खत्म होने के बाद WWE के साथ होंगे या नहीं। रैसलिंग के जानकार डेव मैल्टजर इस बात के बारे में बता चुके हैं कि द बीस्ट के WWE कॉन्ट्रैक्ट में एक ऐसा क्लॉज है, जिसके हिसाब से वो अगस्त तक कॉन्ट्रैक्ट बढ़ा सकते हैं। रैसलमेनिया 34 में रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर का सामना होने जा रहा है। रिपोर्ट्स की मानें तो रैसलिंग के सबसे बड़े इवेंट में रोमन रेंस का चैंपियन बनना तय है। डेव मैल्टजर इस बात के बारे में पिछले साल से ही बता रहे हैं कि रोमन रेंस की मेनिया में ताजपोशी होगी। जाहिर सी बात है कि लैसनर का हारना लगभग तय लग रहा है और वो करीब 370 दिन तक चैंपियन रह सकते हैं। सभी को पता है कि रोमन रेंस चैंपियन बनने वाले हैं, ऐसे में अगर लैसनर अपना कॉन्ट्रैक्ट बढ़ाने के लिए राजी हो जाते हैं तो कंपनी सभी फैंस को चौंकाते हुए लैसनर को ही मैच का विनर बनाकर रख सकती है। अगर रैसलमेनिया में लैसनर जीतते हैं और वो समरस्लैम तक तो कंपनी में रह ही सकते हैं और ऐसा हुआ तो वो सीएम पंक के 435 दिनों तक चैंपियन रहने के रिकॉर्ड को तोड़ देंगे। मॉडर्न एरा में सबसे लंबे समय तक WWE चैंपियन रहने का रिकॉर्ड सीएम पंक के ही नाम है। रैसलमेनिया 34 में ब्रॉक लैसनर के चैंपियन बने रहने पर वो जॉन सीना के रिकॉर्ड को भी तोड़ सकते हैं। सीना 2006-2007 में 381 दिनों तक WWE चैंपियन रहे थे।