WWE क्रूजरवेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच सैड्रिक एलेक्जेंडर और मुस्तफा अली के बीच हुआ। दोनों ही सुपरस्टार्स ने कई सारे रैसलरों को हराकर टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाई थी। मैच में सैड्रिक, मुस्तफा पर भारी पड़े और उन्होंने अपना फिनिशर लम्बर चैक देकर मैच जीता और नए क्रूजरवेट चैंपियन बने। मैच में सैड्रिक और अली ने काफी अच्छी शुरुआत की। शुरुआती मिनटों में दोनों ने एक दूसरे पर हमला किया और बढ़त बनाने की कोशिश की। सैड्रिक एलेक्जेंडर के वार से उबरते हुए मुस्तफा अली ने मैच में पकड़ बनाने की कोशिश की। मुस्तफा अली ने टॉप रोप के ऊपर स्प्रिंगबोर्ड स्पेनिश फ्लाई मूव मारा। इस मूव को देखकर रिंग साइड बैठे जॉन सीना भी हैरान रह गए।
मुस्तफा अली के दाव से बचते हुए सैड्रिक एलेक्जेंडर ने लम्बरचैक फिनिशर लगाकर मैच जीता। सैड्रिक एलेक्जेंडर WWE के नए क्रूजरवेट चैंपियन बन गए हैं। WWE 205 लाइव के जनरल मैनेजर ने सैड्रिक को बैल्ट दी। रिंग साइड खड़े जॉन सीना ने तालियां बजाकर चैंपियन की हौसला-अफजाई की। सैड्रिक और मुस्तफा ने अपने तरकश से सभी मूव्स का इस्तेमाल कर फैंस को एंटरटेन किया। ये एक काफी अच्छा मैच था, जिसमें कई सारे जबरदस्त मूव्स देखने को मिले। ये पहला मौका है, जब सैड्रिक एलेक्जेंडर WWE के क्रूजरवेट चैंपियन बने हैं। एंजो अमोरे को सस्पेंड किए जाने की वजह से चैंपियनशिप खाली हो गई थी। WWE ने उसके बाद 205 लाइव के सुपरस्टार्स के बीच टूर्नामेंट का आयोजन कराया था। इस टूर्नामेंट के फाइनल में मुस्तफा और सैड्रिक ने जगह बनाई थी।