दो हफ्ते पहले जॉन सीना ने अंडरटेकर को मैच के लिए जब चैलेंज किया था, उसके बाद इस बात के कयास लगाए जाने लगे थे कि आखिरकार WWE के सबसे बड़े स्टेज पर इन दोनों दिग्गजों के बीच मैच देखने को मिल जाए। हालांकि सीना द्वारा दिए गए चैलेंज का जवाब अंडरटेकर ने अबतक नही दिया है और यह ही कारण है कि सीना और फैंस की बेताबी बढ़ती जा रही है। रैसलमेनिया में अब काफी कम समय बाकी रह गया है और इससे पहले अब रॉ का एक और एपिसोड आना बाकी है। सवाल यह उठता है कि क्या इन दो दिग्गजों के बीच मैच देखने को मिलेगा? इस हफ्ते रॉ में सीना का सामना केन से होना था और इससे पहले उन्होंने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक मीम(MEME) शेयर किया, जिसमें लिखा हुआ था "C'mon Do Something।" A post shared by John Cena (@johncena) on Mar 26, 2018 at 5:15am PDT आपको बता दें कि रॉ में केन के खिलाफ हुए मैच के दौरन भी सीना ने अंडरटेकर के ऊपर निशाना साधने का कोई मौका नहीं छोडा, यहां तक कि उन्होंने डैडमैन की नकल भी कर दी थी। मैच को जीतने के बाद भी उन्होंने टेकर को बुलाया और जब वो नहीं आए, तो उन्होंने साफ कर दिया कि अगर टेकर ने उनके चैलेंज का जवाब नहीं दिया तो यह बात साफ हो जाएगी कि टेकर को फैंस की कोई चिंता नहीं है और वो बस अपने बारे में ही सोचते हैं। इससे अलग अंडरटेकर की पत्नी और पूर्व डीवाज चैंपियन मिशेल मैककूल लगातार अपनी और टेकर की फोटो को इंस्टाग्राम पर शेयर कर रही हैं। मैककूल ने ही टेकर की ट्रेनिंग करते हुए फोटो को अपने अकाउंट से शेयर किया था। ?#myhearts PS....I had my timbs on first! #blessed A post shared by Michelle McCool-Calaway (@mimicalacool) on Mar 25, 2018 at 4:37pm PDT रैसलमेनिया से पहले अगले हफ्ते रॉ का आखिरी एपिसोड आएगा और देखना होगा कि क्या डैडमैन आखिरकार सीना के चैलेंज का जवाब देंगे या फिर सीना को इस साल मेनिया में सिर्फ एक फैन के तौर पर ही जाना होगा।