रैसलमेनिया 34 की उल्टी गिनती अब शुरू हो गई है। इस साल WWE का सबसे बड़ा पीपीवी 8 अप्रैल (भारत में 9 अप्रैल) को न्यू ओरलिंस के मर्सिडीज बेंज सुपरडूम स्टेडियम से लाइव आएगा। यह दूसरा मौका होगा, जब मेनिया मर्सिडीज बेंड स्टेडियम से लाइव आएगा, इससे पहले 4 साल पहले 2014 में भी रैसलमेनिया 30 का अायोजन इसी स्टेडियम में हुआ था। इस साल का मेनिया वैसे भी काफी खास होने वाला है, खासकर जिस तरह का मैचकार्ड अबतक देखने को मिल रहा है। ब्रॉक लैसनर यूनिवर्सल चैंपियनशिप को रोमन रेंस के खिलाफ डिफेंड करेंगे, एजे स्टाइल्स WWE चैंपियनशिप को शिंस्के नाकामुरा के खिलाफ डिफेंड करेंगे। इसके अलावा यूएस और आईसी चैंपियनशिप के लिए ट्रिपल थ्रेट मैच देखने को मिलने वाला है। फैंस में इस चीज की उत्सुकता होती है कि जिस स्टेडियम में WWE अपना इतना बड़ा पीपीवी कराने वाली है, आखिर वो दिखता कैसा है? उसमें कितने दर्शक आ सकते हैं? वहां कौन से बड़े इवेंट हुए हैं? इस स्टेडियम की शुरूआत 1975 में हुई थी और तब इसको लूसियाना सुपरडूम के नाम से जाना जाता था। हालांकि बाद में इसका नाम मर्सिडीज बेंज सुपरडूम कर दिया गया। इसके अलावा यह स्टेडियम नेशनल फुटबॉल लीग की टीम न्यू ओरलिंस सेंट्स का होम ग्राउंड भी है। आपको बता दें कि इस स्टेडियम में रैसलिंग के अलावा फुटबॉल, बेसबॉल, बॉक्सिंग, जिम्नास्ट, सॉकर के इवेंट्स भी देखने को मिलते हैं। इस स्टेडियम की क्षमता 76, 208 लोगों की है, जिसे एक्सपैंड भी किया जा सकता है। इसके अलावा सुपरबाउल फुटबॉल गेम के दौरान स्टेडियम में 79,000 लोग मौजूद थे। साल 2014 में हुए रैसलमेनिया 30 के दौरान 75,167 लोग आए थे और पीपीवी के मेन इवेंट में डेनियल ब्रायन ने बतिस्ता और रैंडी ऑर्टन को हराकर WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप को अपने नाम किया था। इसके अलावा इसी इवेंट में अंडरटेकर की 21 साल पुरानी रैसलमेनिया की स्ट्रीक भी टूटी थी। रैसलमेनिया 30 में पहला आंद्रे द जाइंट मेमोरियल बैटल रॉयल देखने को मिला था, जिसमें सिजेरो ने अंत में बिग शो को एलिमिनेट करते हुए इस मैच को अपने नाम किया था।
रैसलमेनिया 34 का अबतक का मैचकार्ड
ब्रॉक लैसनर Vs रोमन रेंस (यूनिवर्सल चैंपियनशिप) -एजे स्टाइल्स vs शिंस्के नाकामुरा (WWE चैंपियनशिप)