रैसलमेनिया 34 के शुरू होने में अब बस कुछ ही घंटों का वक्त बाकी रह गया है और WWE ने साल के सबसे बड़े पीपीवी के लिए एक शानदार मैच कार्ड तैयार किया है। अबतक पीपीवी के लिए 13 मैचों का एलान किया जा चुका है, जिसमें सभी 9 चैंपियनशिप डिफेंड की जाएंगी। हालांकि इस बात की उम्मीद का जा रही है कि अंडरटेकर vs जॉन सीना के बीच भी मैच देखने को मिल सकता है। रैसलमेनिया में फैंस की सबसे ज्यादा नजरें ब्रॉक लैसनर और रोमन रेंस के बीच होने वाले यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच पर होगी, क्योंकि इस मैच में शानदार तरीके से बिल्ड किया गया है और इसका असर आने वाले समय में भी पड़ते हुए दिखाई दे सकता है।
WWE WreslteMania पीपीवी के लाइव प्रसारण के समय की जानकारी
भारत में रैसलमेनिया पीपीवी का लाइव प्रसारण होगा। फैंस Sony Ten 1 और Sony Ten 1 HD पर इंग्लिश में और Sony Ten 3 और Sony Ten 3 HD पर हिंदी में लाइव देख सकते हैं। जो फैंस टीवी पर नहीं देख सकते, वो Sony Liv ऐप और WWE नेटवर्क पर जाकर शो को लाइव देख सकते हैं। इसके अलावा आप हमारी लाइव कमेंट्री के जरिए भी शो में होने वाले मैचों की पल-पल की कवरेज का मजा ले सकते हैं।प्री शो का प्रसारण सुबह साढ़े 2 बजे और मेन शो साढ़े 4 बजे से लाइव आएगा। 9 अप्रैल, 2018: सुबह 4:30 बजे से इंग्लिश में लाइव (Sony Ten 1/Ten 1 HD) 9 अप्रैल, 2018: सुबह 4:30 बजे से हिंदी में लाइव (Sony Ten 1/Ten 1 HD) 9 अप्रैल, 2018: दोपहर 12 बजे और शाम 6 बजे रिपीट टेलीकास्ट इंग्लिश (Sony Ten 1/Ten 1 HD) 9 अप्रैल 2018: शाम 7 बजे रिपीट टेलिकास्ट हिंदी (Sony Ten 3/Ten 1 3 HD)
WWE रैसलमेनिया पीपीवी में होने वाले मैचों की लिस्ट
ब्रॉक लैसनर vs रोमन रेंस (यूनिवर्सल चैंपियनशिप) एजे स्टाइल्स vs शिंस्के नाकामुरा (WWE चैंपियनशिप) एलेक्सा ब्लिस vs नाया जैक्स (रॉ विमेंस चैंपियनशिप) शार्लेट फ्लेयर vs असुका (स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप) द मिज vs सैथ रॉलिंस vs फिन बैलर (आईसी चैंपियनशिप) रैंडी ऑर्टन vs बॉबी रूड vs जिंदर महल vs रूसेव (यूएस चैंपियनशिप) मुस्तफा अली vs सेड्रिक एलेक्जेंडर (क्रूजरवेट चैंपियनशिप टूर्नामेंट का फाइनल) द उसोज vs न्यू डे vs ब्लजिन ब्रदर्स (स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियनशिप) सिजेरो और शेमस vs ब्रॉन स्ट्रोमैन और उनका पार्टनर (रॉ टैग टीम चैंपियनशिप) रोंडा राउजी और कर्ट एंगल vs स्टेफनी मैकमैहन और ट्रिपल एच (मिक्स्ड टैग टीम मैच) डेनियल ब्रायन और शेन मैकमैहन vs केविन ओवंस और सैमी जेन (सैमी जेन और केविन ओवंस इस मैच को जीतकर स्मैकडाउन में वापसी कर सकते हैं) आंद्र द जाइंट मेमोरियल बैटल रॉयल विमेंस बैटल रॉयल