रैसलमेनिया को होने में 1 हफ्ता ही रह गया है, ऐसे में सभी सुपरस्टार्स मेनिया से पहले मोमेंटम अपने पक्ष में करने की कोशिश में जुटे हुए हैं। फैंस के लिए मोमेंटम अपने फेवर में करने का आखिरी मौका रॉ और स्मैकडाउन के दौरान होगा। WWE इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए रैसलमेनिया 34 में द मिज़, सैथ रॉलिंस और फिन बैलर के बीच ट्रिपल थ्रैट मैच होने वाला है। आज अमेरिका के चार्ल्सटन में हुए लाइव इवेंट के दौरान सैथ रॉलिंस का सामना फिन बैलर के साथ हुआ। इस मैच में बैलर ने सैथ रॉलिंस को रोल करके जीत हासिल की। हार के बाद द किंगस्लेयर काफी गुस्से में नजर आए। सैथ रॉलिंस ने कहा, "जैसा मैंने सोचा था, चीजें उस तरह से नहीं हो रही हैं। फिन बैलर पर जीत एक ऐसे पर्वत की तरह हो गई है, जिसे चढ़ने में नाकाम रहा हूं। मैं फिन बैलर से काफी अच्छा हूं। रैसलमेनिया अब सिर्फ 1 हफ्ते दूर है और मुझे मोमेंटम हासिल करने के लिए कुछ करना पड़ेगा। रैसलमेनिया से पहले होने वाली आखिरी रॉ में फैंस को अब तक का सबसे बेहतर सैथ रॉलिंस देखने को मिलेगा।"
फिन बैलर लाइव इवेंट में सैथ रॉलिंस पर मिली जीत के बाद काफी खुश नजर आए और उन्होंने ट्विटर के जरिए अपनी खुशी जाहिर की।
वहीं हार के बाद सैथ रॉलिंस ने ट्विटर के जरिए भी अपनी राय दी और कहा कि उन्हें रेत पर लाइन खींच दी है।
रैसलमेनिया से पहले होने वाली आखिरी रॉ में फैंस का काफी सारा एक्शन देखने को मिलने वाला है। अफवाहों पर गौर करें, तो रैसलमेनिया 34 में सैथ रॉलिंस का इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन बनना तय है।