रैसलमेनिया को होने में 1 हफ्ता ही रह गया है, ऐसे में सभी सुपरस्टार्स मेनिया से पहले मोमेंटम अपने पक्ष में करने की कोशिश में जुटे हुए हैं। फैंस के लिए मोमेंटम अपने फेवर में करने का आखिरी मौका रॉ और स्मैकडाउन के दौरान होगा। WWE इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए रैसलमेनिया 34 में द मिज़, सैथ रॉलिंस और फिन बैलर के बीच ट्रिपल थ्रैट मैच होने वाला है। आज अमेरिका के चार्ल्सटन में हुए लाइव इवेंट के दौरान सैथ रॉलिंस का सामना फिन बैलर के साथ हुआ। इस मैच में बैलर ने सैथ रॉलिंस को रोल करके जीत हासिल की। हार के बाद द किंगस्लेयर काफी गुस्से में नजर आए। सैथ रॉलिंस ने कहा, "जैसा मैंने सोचा था, चीजें उस तरह से नहीं हो रही हैं। फिन बैलर पर जीत एक ऐसे पर्वत की तरह हो गई है, जिसे चढ़ने में नाकाम रहा हूं। मैं फिन बैलर से काफी अच्छा हूं। रैसलमेनिया अब सिर्फ 1 हफ्ते दूर है और मुझे मोमेंटम हासिल करने के लिए कुछ करना पड़ेगा। रैसलमेनिया से पहले होने वाली आखिरी रॉ में फैंस को अब तक का सबसे बेहतर सैथ रॉलिंस देखने को मिलेगा।" .@WWERollins comments on his loss to @FinnBalor at #WWECharleston. pic.twitter.com/2kVgxS22sy — WWE (@WWE) April 1, 2018 फिन बैलर लाइव इवेंट में सैथ रॉलिंस पर मिली जीत के बाद काफी खुश नजर आए और उन्होंने ट्विटर के जरिए अपनी खुशी जाहिर की। #WWECharleston ? pic.twitter.com/uGdvCbOed4 — Finn Bálor forEVERYone (@FinnBalor) April 1, 2018 वहीं हार के बाद सैथ रॉलिंस ने ट्विटर के जरिए भी अपनी राय दी और कहा कि उन्हें रेत पर लाइन खींच दी है। I drew a line in the sand. #wrestlemania https://t.co/spKaKydXwf — Seth Rollins (@WWERollins) April 1, 2018 रैसलमेनिया से पहले होने वाली आखिरी रॉ में फैंस का काफी सारा एक्शन देखने को मिलने वाला है। अफवाहों पर गौर करें, तो रैसलमेनिया 34 में सैथ रॉलिंस का इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन बनना तय है।