रैसलमेनिया 34 एकदम नजदीक आ गया है। शो में होने वाले सभी मैच लगभग सेट हो चुके हैं, लेकिन सिर्फ एक मैच को लेकर अभी तक असमंजस की स्थिति बनी हुई है। वो जॉन सीना और अंडरटेकर का मैच है, जॉन सीना इस मैच के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। लेकिन अंडरटेकर की तरफ से रैसलमेनिया मैच को लेकर अभी तक कुछ नहीं कहा गया है। डैडमैन के रॉ में ना आने और मेनिया मैच का चैलेंज न स्वीकारने की बात पर सीना ने एक बार फिर से तंज कसा है। जॉन सीना ने उस प्लान के बारे में बताया कि अगर अंडरटेकर ने मैच को लेकर हां नहीं किया तो वो रैसलमेनिया में क्या करेंगे। जॉन सीना ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर की, जिसमें वो भारी वजन के साथ वेटलिफ्टिंग करते हुए नजर आ रहे हैं। 16 बार के पूर्व WWE चैंपियन सीना ने ट्विटर पर लिखा, "मुझे नहीं लगता है कि अंडरटेकर रैसलमेनिया मैच को लेकर कुछ करेंगे। ऐसे में अब मैं कोशिश कर रहा हूं कि शो के दौरान सबसे मजबूत फैन बन सकूं। #NeverGiveUp Don’t think Undertaker will #DoSomething so making sure I’m one of the strongest fans at #WrestleMania 145kg #NeverGiveUp @WWE pic.twitter.com/Ws3E9dWj6n — John Cena (@JohnCena) March 29, 2018 आपको बता दें कि एलिमिनेशन चैंबर पीपीवी के बाद रॉ में आकर जॉन सीना ने टेकर को रैसलमेनिया मैच के लिए चैलेंज दिया था। लेकिन रॉ के 2 एपिसोड बीत जाने के बाद भी टेकर का कहीं नामों-निशान नहीं दिखा। पिछले हफ्ते सीना के प्रोमो के दौरान केन ने दखल दी थी और इस हफ्ते दोनों के बीच मैच के दौरान उम्मीद थी, कि टेकर आएंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ। मैच के दौरान कई बार सीना ने टेकर की नकल उतारी और केन के खिलाफ जीत के बाद उन्होंने प्रोमो दिया। तब भी द डैडमैन की वापसी नहीं हुई। रैसलमेनिया को होने में 1 हफ्ता रह गया है, ऐसे में उम्मीद है कि वो अगले हफ्ते आ सकते हैं।