जॉन सीना के पास इस समय रैसलमेनिया के लिए कोई भी प्लान नहीं है। हालांकि अगर अंडरटेकर उनके मैच के चैलेंज का जवाब देते हैं, तो शायद उन्हें इस साल मेनिया में लड़ने का मौका मिल जाए। मेनिया में अभी भी कुछ दिन बाकी है और अगले हफ्ते साल के सबसे बड़े इवेंट से पहले होने वाले रॉ में इस मैच को आधिकारिक पुष्टि मिलने की पूरा संभावना है। हालांकि इस साल सीना मेनिया में लड़ नहीं पाते, तो भी उनका रिकॉर्ड इस पीपीवी में खराब नहीं हो जाएगा। सीना ने हमेशा इस पीपीवी में शानदार प्रदर्शन किया है और उनके आंकड़ों से यह पता भी चलता है। डेढ़ दशक के करियर में सीना को सिर्फ तीन ही मैचों में हार का सामना करना पड़ा है और वो हार भी उन्हें रैसलमेनिया 28 में द रॉक के खिलाफ मिली थी। सीना के रैसलमेनिया में दो सबसे शानदार पलों की बात होगी, तो उसमें एक तो रैसलमेनिया 29 में द रॉक के खिलाफ मिली जीत को गिना जाएगा और दूसरा पिछले साल हुए मैच के बाद निकी बैला को सबके सामने प्रपोज करना। सीना को इस साल मेनिया में मैच मिलेगा या नहीं इस बात का पता तो आने वाले वक्त में चल ही जाएगा, लेकिन फैंस इस बात को जानने में जरूर उत्सुक होंगे कि आखिर इतने बड़े इवेंट में WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार में से एक का प्रदर्शन कैसा रहा है।
आइए नजर डालते हैं जॉन सीना के रैसलमेनिया के सफर पर:
1- रैसलमेनिया 20: बिग शो को हराकर जॉन सीना यूएस चैंपियन बने। (जीत) 2- रैसलमेनिया 21: जेबीएल को हराकर जॉन सीना ने WWE चैंपियनशिप को अपने नाम किया। (जीत) 3- रैसलमेनिया 22 : जॉन सीना ने ट्रिपल एच को सबमिशन के जरिए हराते हुए WWE चैंपियनशिप को रिटेन किया। (जीत) 4- रैसलमेनिया 23: शॉन माइकल्स को हराकर जॉन सीना ने WWE चैंपियन को सफलतापूर्वक डिफेंड किया। (जीत) 5- रैसलमेनिया 24: रैंडी ऑर्टन ने जॉन सीना और ट्रिपल एच को हराते हुए अपनी चैंपियनशिप को रिटेन किया। (हार) 6- रैसलमेनिया 25 : जॉन सीना ने ऐज और बिग शो को हराकर WWE चैंपियनशिप को अपने नाम किया। (जीत) 7- रैसलमेनिया 26 : जॉन सीना ने बतिस्ता को हराकर WWE चैंपियनशिप को अपने नाम किया। (जीत) 8- रैसलमेनिया 27 : द मिज ने जॉन सीना को हराते हुए WWE चैंपियनशिप को रिटेन किया। (हार) 9- रैसलमेनिया 28: द रॉक ने जॉन सीना को वंस इन ए लाइफटाइम मैच में मात दी। (हार)
10- रैसलमेनिया 29 : द रॉक को हराकर जॉन सीना ने चैंपियनशिप को अपने नाम किया। (जीत)
11- रैसलमेनिया 30 : जॉन सीना ने ब्रे वायट को सिंगल्स मैच में हराया। (जीत) 12- रैसलमेनिया 31: जॉन सीना ने रूसेव को हराते हुए यूएस चैंपियनशिप को अपने नाम किया। (जीत) 13- रैसलमेनिया 33: जॉन सीना और निकी बैला ने द मिज और मरीस को मिक्स्ड टैग टीम मैच में हराया। (जीत)