रैसलमेनिया 34 शानदार तरीके से खत्म हुआ। फैंस को एक से बढ़कर एक मैच देखने को मिले, साथ ही में यह एक ऐसा इवेंट रहा, जिसे सालों तक याद रखा जाएगा। इस साल रैसलमेनिया में कुल मिलाकर 9 चैंपियनशिप मैच हुए, जिसमें से एक में भारतीय मूल के पूर्व WWE चैंपियन जिंदर महल ने भी हिस्सा लिया। रैसलमेनिया में रैंडी ऑर्टन ने यूएस चैंपियनशिप को जिंदर महल, रूसेव और बॉबी रूड के खिलाफ अपने टाइटल को दाव पर लगाया और यह एक जबरदस्त मैच भी था। हालांकि अंत में जिंदर महल ने रूसेव को खल्लास देते हुए अपने करियर में पहली बार यूएस चैंपियनशिप को अपने नाम किया। उनके इस शानदार जीत के बाद एक और भारतीय सुपरस्टार महाबली शेरा ने अपने साथी को चैंपियन बनने पर बधाई दी और इंस्टाग्राम पर पोस्ट डालते हुए लिखा, "मेरे भाई को यूएस चैंपियन बनने के लिए बधाई।" Congratulations to my brother @jindermahal Who become New #uschampion ????? @wweindia @wwe #moderndaymaharaja #werstlemania #wwe #india A post shared by Mahabali Shera (@mahabalishera) on Apr 8, 2018 at 6:33pm PDT जिंदर महल ने साल 2016 में WWE में वापसी करने के बाद से ही शानदार काम किया है, उन्होंने पिछले साल ही रैंडी ऑर्टन को हराकर WWE चैंपियनशिप को अपने नाम किया था और अब वो यूएस चैंपियन बनने में भी कामयाब हो गए हैं। जिंदर महल ने भी अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर यूएस चैंपियनशिप के साथ फोटो पोस्ट की और लिखा, "मैंने जो कहा, वो करके दिखाया। मैं आपका नया यूएस चैंपियन।" Read it and weep! ... "and new..." Just like I've been saying all along. #USChampion #Wrestlemania A post shared by The Maharaja (@jindermahal) on Apr 8, 2018 at 9:05pm PDT जिंदर महल के इस प्रदर्शन से हर कोेई खुश है, लेकिन अब देखना होगा कि वो कितने समय तक यूएस चैंपियन बने रहने में कामयाब रहते हैं। स्मैकडाउन लाइव के इस हफ्ते के एपिसोड में उनकी जीत का जश्न भी देखने को मिल सकता है।