किसी भी रैसलमेनिया की सबसे खास बात मेन इवेंट मैच होता है। रैसलमेनिया का अंत फैंस को लंबे समय तक याद रहता है। पिछले कुछ सालों की बात करें तो रोमन रेंस ही मेन इवेंट का हिस्सा बने हुए हैं और वो लगातार 3 मेनिया को हैडलाइन कर चुके हैं। रैसलमेनिया 31 में वो लैसनर और सैथ, 32 में ट्रिपल एच और 33 में द अंडरटेकर के खिलाफ लड़े थे।
WWE यूनिवर्स के जहन में सवाल उठा हुआ है कि इस बार कौन-कौन से सुपरस्टार्स रैसलमेनिया को हैडलाइन करेंगे। रैसलिंग के बड़े जानकार डेव मैल्टजर ने बताया था कि मेन इवेंट में लैसनर और रोमन रेंस का शामिल होना बहुत मुश्किल लग रहा है। इस बार के मेनिया को हैडलाइन एजे स्टाइल्स बनाम शिंस्के नाकामुरा या रोंडा राउज़ी, ट्रिपल एच बनाम स्टैफनी मैकमैहन का मैच कर सकता है।
शायद रॉ के दौरान हुए एक सैगमेंट की वजह से फैंस को पता चल गया है कि मेनिया 34 को हैडलाइन कौन करेगा। रॉ में एक बैकस्टेज सैगमेंट में कर्ट एंगल, पॉल हेमन के पास गए और उन्होंने रोमन रेंस को लेकर उन्हें हिदायत दी। कर्ट एंगल ने पॉल को कहा, "रैसलमेनिया का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा होता है कि उसका मेन इवेंट सुरक्षित रहे।"