रोंडा राउज़ी और कर्ट एंगल बनाम स्टेफ़नी मैकमैहन और ट्रिपल एच
Ad
रैसलमेनिया 31 के बाद से इस मैच की संभावना जताई जा रही थी। रैसलमेनिया 31 पर रोंडा और स्टेफ़नी के बीच एक सेगमेंट हुआ था और वहीं सर्वाइवर सीरीज 2017 पर ट्रिपल एच ने कर्ट एंगल पर हमला कर इस मैच की नींव रखी थी। कर्ट एंगल की वापसी के बाद से उनके और ट्रिपल एच के बीच खींच तान चल रही है।
रोंडा राउज़ी का WWE की दुनिया मे औपचारिक स्वागत करने का ये सबसे अच्छा तरीका है। चारों स्टार्स मिलकर मैच में चार चांद लगा देंगे।
Edited by Staff Editor