WWE रैसलमेनिया 34 में 5वां आंद्रे द जाइंट मेमोरियल बैटल रॉयल मैच देखने को मिला। इस मैच में ब्रे वायट ने चौंकाने वाली एंट्री की और अपने पुराने दुश्मन मैट हार्डी को विजेता बनने में मदद की। सिजेरो, बिग शो, बैरन कॉर्बिन और मोजो राउली के बाद आंदे द जाइंट मेमोरियल बैटल रॉयल जीतने वाले हार्डी पांचवें रैसलर बने।
आंद्रे द जाइंट मैच लड़ने के लिए रिंग में पहले से ही काफी सारे सुपरस्टार्स मौजूद थे। मैच की बैल बजते ही सभी ने एक दूसरे पर अटैक कर दिया और प्रतिद्वंदियों को टॉप रोप के ऊपर से बाहर फेंकने की कोशिश करने लगे। मैच में सबसे पहले एडन इंग्लिश एलिमिनेट हुए। गोल्डस्ट ने अपने पुराने साथी आर ट्रुथ को टॉप रोप के ऊपर से फेंककर एलिमिनेट किया। मैच के दौरान मोजो राउली ने अपने पुराने टैग टीम पार्टनर को जैक रायडर को धोखे से बाहर किया। उसके बाद ल्यूक गैलोज़ और कार्ल एंडरसन भी मैच से बाहर हो गए।
उसके बाद रिंग से डैश विल्डर, शैल्टन बैंजामिन, स्कॉट डॉसन, बो डैलस, कर्टिस एक्सल जैसे सुपरस्टार्स बाहर हुए। मैच के दौरान केन और बैरन कॉर्बिन एक दूसरे की तरफ घूरते नजर आए। लेकिन रिंग में बचे सुपरस्टार्स ने दोनों पर अटैक कर दिया। डॉल्फ जिगलर ने टाइटल ओ नील को एलिमिनेट किया। मैच के गोल्डस्ट काफी अच्छे नजर आ रहे थे। उन्होंने कई सुपरस्टार्स की पिटाई की। लेकिन वो टाय डिलिंजर का शिकार बने।Did @MojoRawleyWWE just ruin @ZackRyder's chances of winning the #AndreTheGiant Memorial #BattleRoyal? You know it, BRO! #WrestleMania pic.twitter.com/nq3RwtBMtP
— WWE (@WWE) April 8, 2018
मैट हार्डी रिंग में खड़े होकर 'डिलीट' और टाय डिलिंजर '10' साइन से एक दूसरे को चिढा रहे थे। केन ने डॉल्फ और बैरन ने केन को मैच में एलिमिनेट कर दिया। रिंग में बैरन, मोजो और मैट हार्डी बचे थे। मोजो और बैरन ने मैट को बाहर करने की कोशिश की, लेकिन तभी रिंग में अंधेरा छा गया और ब्रे वायट की वापसी हुई। ब्रे वायट की मदद से मोजो और बैरन एलिमिनेट किए गए और मैट हार्डी ने बैटल रॉयल को अपने नाम किया।1️⃣0️⃣
DELETE
1️⃣0️⃣
DELETE
1️⃣0️⃣
DELETE#WrestleMania @WWEDillinger @MATTHARDYBRAND pic.twitter.com/6TwfET9aGk
— WWE WrestleMania (@WrestleMania) April 8, 2018
#WOKEN @MATTHARDYBRAND cannot believe his eyes...@WWEBrayWyatt has helped him win the #AndreTheGiant Memorial Battle Royal! #WrestleMania pic.twitter.com/Zwt9x89qs5
— WWE (@WWE) April 8, 2018