WWE में पहली बार रैसलमेनिया विमेंस बैटल रॉयल का आयोजन हुआ। इस मैच के लिए रिंग में सबसे पहले बैकी लिंच की एंट्री हुई। द आइरिश लैसकिकर की एंट्री के बाद कई सारी सुपरस्टार्स रिंग में आईं, जिनमें भारत की पहली महिला रैसलर कविता देवी भी शामिल हैं। कविता देवी ने सूट-सलवार में रिंग में एंट्री की। मैच शुरु होते ही कार्मेला ने अपना MITB ब्रीफकेस दिखाना शुरु कर दिया। सभी ने मिलकर कार्मेला की पिटाई की और उन्हें एलिमिनेट कर दिया। कार्मेला के जाने के बाद सभी ने डैना ब्रूक को रिंग में घेर लिया और उन पर टूट पड़े। मैंडी रोज़ ने डैना को रिंग से एलिमिनेट कर दिया। इसके बाद सभी रैसलर्स एक दूसरे को मारने लगीं। कविता देवी के साथ-साथ NXT डिवीजन की कई रैसलर्स NXT...NXT चैंट करने लगी। कविता देवी ने बैकी लिंच को मैच में अपना शिकार बनाने की कोशिश करते हुए उनपर हमला किया। NXT सुपरस्टार्स ने मिलकर सोन्या डेविल को भी बाहर का रास्ता दिखा दिया। स्मैकडाउन रोस्टर की सुपरस्टार साराह लोग ने मैच में कविता देवी को एलिमिनेट कर उनका बैटल रॉयल जीतने का सपना तोड़ा। नटालिया रिंग में खुशी मना रही थीं, तभी रायट स्क्वॉ़ड ने नटालिया पर महला किया। बेली और साशा ने नटालिया के साथ, रूबी रायट, लिव मॉर्गन को एलिमिनेट किया। बेली ने साराह को भी एलिमिनेट कर दिया। इसके बाद रिंग में बेली और साशा ही बचीं।
साशा बैंक्स ने बेली की तरफ हाथ बढ़ाने की कोशिश की, लेकिन बेली ने धक्का देकर उन्हें बाहर कर दिया। बेली जीत की खुशी मना रही थीं, लेकिन वहां नेओमी आ गईं, जोकि मैच में एलिमिनेट ही नहीं हुई थीं। नेओमी ने बेली को एलिमिनेट कर इतिहास रचते हुए पहला रैसलमेनिया विमेंस बैटल रॉयल मैच जीता।