साल के सबसे बड़े रैसलिंग इवेंट रैसलमेनिया को शुरु होने में थोड़ा ही समय रह गया है। WWE ने रॉ और स्मैकडाउन रोस्टर के अलग-अलग मैचों का एलान कर दिया है। रैसलमेनिया में कई सारे चैंपियनशिप और सिंगल्स मैच होंगे, इसके अलावा महिला और पुरुष रैसलरों के बैटल रॉयल मैचों का भी आयोजन किया जाएगा। रैसलमेनिया में WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप, WWE चैंपियनशिप मैच पर सभी की नजरें होंगी। ब्रॉक लैसनर यूनिवर्सल चैंपियनशिप को ब्रॉक लैसनर के खिलाफ डिफेंड करेंगे। लैसनर रैसलमेनिया 34 के बाद WWE को अलविदा कहकर UFC का दामन थाम लेंगे। UFC के प्रसीडेंट ने भी इस बात का पुष्ठि कर दी है कि लैसनर UFC में आने वाले हैं। फैंस को नाकामुरा vs एजे स्टाइल्स और शार्लेट vs असुका का ड्रीम मैच फैंस को देखने को मिलेगा। रैसलमेनिया में कई सारे नए चैंपियन देखने को मिल सकते हैं। इनमें नाया जैक्स, सैथ रॉलिंस, असुका का नाम सबसे ऊपर हैं। दुनिया भर के फैंस को उम्मीद है कि द अंडरटेकर रैसलमेनिया 34 में आ जाएं और जॉन सीना के खिलाफ मैच लड़ें। फिलहाल अफवाहें हैं कि अंडरटेकर रैसलमेनिया 34 में जरूर आएंगे, पर मैच लड़ेंगे या नहीं, इस बारे में कोई पुख्ता जानकारी नहीं है। वीडियो में आप रैसलमेनिया 34 में होने वाले मैचों की भविष्यवाणी और किसकी जीत होगी, ये देख सकते है: