मौजूदा यूएस चैंपियन रैंडी ऑर्टन साल के सबसे बड़े पीपीवी रैसलमेनिया में अपनी चैंपियनशिप को फैटल 4 वे मैच में रूसेव, जिंदर महल और बॉबी रूड के खिलाफ डिफेंड करने वाले हैं। हालांकि वाइपर के नाम से मशहूर ऑर्टन का ध्यान रैसलमेनिया में अपने खराब रिकॉर्ड को सुधारने पर होगा। वैसे तो ऑर्टन मेनिया में कई यादगार मैचों का हिस्सा रहे हैं, लेकिन जीत के मामले में उनकी किस्मत थोड़ी खराब रही है। अबतक मे मेनिया में लड़े 13 मैचों में उन्हें 6 में जीत, तो 7 मैचों में उनको हार नसीब हुई है। हालांकि पिछले साल हुए रैसलमेनिया में उन्होंने ब्रे वायट को हराकर WWE चैंपियनशिप को अपने नाम किया था। इस बार भी वो जीत हासिल करते हुए रैसलमेनिया में हार-जीत के प्रतिशत को 50-50 पर लाना चाहेंगे। आइए नजर डालते हैं साल के सबसे बड़े इवेंट में कैसा रहा है रैंडी ऑर्टन का अबतक का सफर: 1- रैसलमेनिया 20: रैंडी ऑर्टन, बतिस्ता और रिक फ्लेयर ने 3 ऑन 2 हैंडीकैप मैच में रॉक और मिक फोली को हराया। (जीत) 2- रैसलमेनिया 21: द अंडरटेकर ने रैंडी ऑर्टन को हराया था। (हार) 3- रैसलमेनिया 22: रे मिस्टीरियो ने रैंडी ऑर्टन और कर्ट एंगल को ट्रिपल थ्रेट मैच में हराकर वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप को अपने नाम किया था। (हार) 4- रैसलमेनिया 23: मिस्टर कैनेडी ने रैंडी ऑर्टन, सीएम पंक, मैट हार्डी, किंग बुकर, जैफ हार्डी, फिनले और ऐज को हराते हुए मनी इन द बैंक लैडर मैच को अपने नाम किया था। (हार) 5- रैसलमेनिया 24: रैंडी ऑर्टन ने ट्रिपल एच और जॉन सीना को ट्रिपल थ्रेट मैच में हराते हुए WWE चैंपियनशिप को रिटेन किया। (जीत) 6- रैसलमेनिया 25: ट्रिपल एच ने रैंडी ऑर्टन को हराते हुए WWE चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक डिफेंड किया। (हार) 7- रैसलमेनिया 26 : रैंडी ऑर्टन ने ट्रिपल थ्रेट मैच में कोडी रोड्स और टेड डीबाइस को हराया। (जीत) 8- रैसलमेनिया 27: रैंडी ऑर्टन ने सिंगल्स मैच में सीएम पंक को मात दी। (जीत) 9- रैसलमेनिया 28: केन ने सिंगल्स मैच में रैंडी ऑर्टन को हराया था। (हार) 10- रैसलमेनिया 29: शील्ड ने सिक्स मैन टैग टीम मैच में रैंडी ऑर्टन, बिग शो और शेमस को हराया। (हार) 11- रैसलमेनिया 30: डेनियल ब्रायन ने बतिस्ता और रैंडी ऑर्टन को ट्रिपल थ्रेट मैच में हराते हुए वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप कोे अपने नाम किया था। (हार) 12- रैसलमेनिया 31: रैंडी ऑर्टन ने शानदार RKO देते हुए सैथ रॉलिंस को हराया था। (जीत) 13- रैसलमेनिया 33: रैंडी ऑर्टन ने ब्रे वायट को हराते हुए WWE चैंपियनशिप को अपने नाम किया था। (जीत)