इस साल का रैसलमेनिया शानदार तरीके से खत्म हुआ। ब्रॉक लैसनर ने मेन इवेंट में रोमन रेंस को हराते हुए यूनिवर्सल चैंपियनशिप को डिफेंड किया। इसके अलावा फैंस को कई शानदार मैच और देखने को मिले। इस बार का रैसलमेनिया बहुत वजहों से याद किया जाएगा।हालांकि इस साल मेनिया में कई बड़े रिकॉर्ड्स बने हैं। आइए देखते हैं कि रैसलमेनिया में कौन-सा बड़ा कारनामा हुआ: - कर्ट एंगल हॉल ऑफ फेम में शामिल होने के बाद रैसलमेनिया में लडने वाले 7वें सुपरस्टार बने। -रोंडा राउजी और स्टेफनी मैकमैहन दोनों ही सुपरस्टार्स का रैसलमेनिया में यह पहला मैच था। -अंडरटेकर का यह रैसलमेनिया में लगातार 18वां साल है और अबतक उन्होंने 26 रैसलमेनिया इवेंट्स में हिस्सा लिया है। -अंडरटेकर रैसलमेनिया में जॉन सीना को हराने वाले तीसरे सुपरस्टार बने। -इस साल रैसलमेनिया को देखने 78, 133 लोग देखने आए। -10 साल की उम्र में टैग टीम चैंंपियन बनने वाले निकोलस WWE इतिहास के सबसे युवा चैंपियन बन गए। -15 सालों में पहली बार रैसलमेनिया में सभी चैंपियनशिप के लिए मैच देखने को मिले। -ब्रॉक लैसनर और योकोजुना के बाद शिंस्के नाकामुरा अपने पहले ही रैसलमेनिया में या समरस्लैम में चैंपियनशिप मैच का हिस्सा बनने वाले तीसरे सुपरस्टार बने। -शिंस्के नाकामुरा और एजे स्टाइल्स के बीच WWE में यह पहला मैच था। -एलेक्सा ब्लिस लगातार दूसरे साल रैसलमेनिया में अपने टाइटल को दाव पर लगाने वालीं तीसरी सुपरस्टार बनीं। -सैथ रॉलिंस ग्रैंड स्लैम चैंपियन बनने वाले 11वें WWE सुपरस्टार बने। -मिज को रैसलमेनिया में पिन/सबमिशन के जरिए हराने वाले पहले सुपरस्टार बने सैथ रॉलिंस। -साल 2015 में NXT में डेब्यू करने के बाद असुका को WWE में पहली हार मिलीं। -रोंडा राउजी WWE रिंग में लड़ने वालीं पहली फीमेल ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट हैं। -ब्रॉन स्ट्रमैन औऱ निकोलस अपने पहले ही टैग टीम चैंपियनशिप मैच में चैंपियन बनने वाले दूसरे सुपरस्टार बने। -नाया जैक्स ने लगातार दूसरे साल रैसलमेनिया में रॉ विमेंस चैंपियनशिप के लिए चैलेंज किया।