फैंस को जिस मैच का इंतजार था, आखिकार वो ही गया। रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर के बीच हुए यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच ने किसी को भी निराश नहीं किया है। इस मैच में एक्शन से लेकर ड्रामा, सस्पेंस हर कुछ देखने को मिला, शायद जिस तरीके से यह खत्म हुआ, इससे बेहतर अंत इसको नहीं मिल सकता था। ब्रॉक लैसनर ने रोमन रेंस को 6 F5 देकर चित किया। इस बीच रेंस ने भी गजब का साहस दिखाया और हार न मानने का अलग ही जज्बा दिखाया, उनके इस प्रदर्शन को काफी समय तक याद किया जाएगा।
लैसनर और रेंस दोनों ही WWE के बड़े सुपरस्टार्स में से एक हैं और जब यह दोनों एक मैच का हिस्सा बने और कोई रिकॉर्ड न बने, ऐसा होना काफी मुश्किल है। आइए नजर डालते हैं रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर के बीच हुए मैच में बने रिकॉर्ड्स पर:
(साल 1989-90 के बाद ब्रॉक लैसनर WWE चैंपियनशिप को दो रैसलमेनिया तक होल्ड करने वाले पहले सुपरस्टार बने। उनसे पहले यह काम हल्क होगन और रैंडी सैवेज यह कारनामा कर चुके हैं।).@BrockLesnar is the first @WWE Superstar to hold a world championship from one #WrestleMania to the next since Hulk Hogan did it in 1989-1990. Randy Savage and Hulk Hogan (again) also accomplished this feat.
— WWE Stats & Info (@WWEStats) April 9, 2018
This is both @BrockLesnar’s and @WWERomanReigns’s 6th consecutive year with a match at #WrestleMania.
Both competitors have 4 previous victories at @WrestleMania. — WWE Stats & Info (@WWEStats) April 9, 2018
(रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर ही दो सुपरस्टार हैं, जिन्होंने रैसलमेनिया में अंडरटेकर को हराया है।)This is a #WrestleMania matchup of the only two @WWE Superstars who have defeated the Undertaker at @WrestleMania - @BrockLesnar and @WWERomanReigns.
— WWE Stats & Info (@WWEStats) April 9, 2018
(ब्रॉक लैसनर सबसे ज्यादा समय तक चैंपियन बने रहने के मामले में 8वें स्थान पर आ गए हैं।).@BrockLesnar’s reign as Universal Champion is the 8th longest world title reign in @WWE history.
— WWE Stats & Info (@WWEStats) April 9, 2018
(रोमन रेंस ने लगातार चौथे साल रैसलमेनिया के मेन इवेंट में जगह बनाकर हल्क होगन के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है)Most consecutive years competing in the final match at #WrestleMania:
- Hulk Hogan, 5 (WrestleMania 5-9)
- @WWERomanReigns, 4 (WrestleMania 31-34) — WWE Stats & Info (@WWEStats) April 9, 2018
(ब्रॉक लैसनर और रोमन रेंस के बीच यह पहला वन ऑन वन मैच था, इससे पहले रैसलमेनिया 31 में सैथ रॉलिंस ने मनी इन द बैंक ब्रीफकेस को कैशइन कर उसे ट्रिपल थ्रेट बना दिया था).@BrockLesnar and @WWERomanReigns have never had a proper one-on-one match before; the last time they tried, it was interrupted by Seth Rollins’ Money in the Bank cash-in at #WrestleMania 31.
— WWE Stats & Info (@WWEStats) April 9, 2018
(आखिरी बार कोई सुपरस्टार अपने पहले ही रैसलमेनिया में मेन इवेंट का हिस्सा बना हों, यह मेनिया 19 में ब्रॉक लैसनर ने किया था)The most recent time a @WWE Superstar was in the final match at their FIRST #WrestleMania was in 2003, when @BrockLesnar main evented @WrestleMania XIX.
— WWE Stats & Info (@WWEStats) April 9, 2018