साल का सबसे बड़ा रैसलमेनिया शानदार तरीके से खत्म हुआ। ब्रॉक लैसनर ने एक खतरनाक मैच में रोमन रेंस को हराते हुए यूनिवर्सल चैंपियनशिप को डिफेंड किया। इसके अलावा इस साल रैसलमेनिया में कुल मिलाकर 9 चैंपियनशिप मैच देखने को मिले, जिसमें फैंस को 6 नए चैंपियंस देखने को मिले। आइए नजर डालते हैं रैसलमेनिया में हुए सभी चैंपियनशिप मैचों के नतीजों पर नजर डालते हैं:
# क्रूजरवेट चैंपियनशिप
रैसलमेनिया के किकऑफ में खाली पड़ी क्रूजरवेट चैंपियनशिप के लिए मुस्तफा अली और सेड्रिक एलेक्जेंडर के बीच एक शानदार मैच देखने को मिला। सेड्रिक और अली मौजूदा 205 लाइव रोस्टर के सबसे शानदार सुपरस्टार्स में से एक हैं और इन दोनों ने इस मैच में बिल्कुल भी निराश नहीं किया। अंत में सेड्रिक एलेक्जेंडर ने पहली बार क्रूजरवेट चैंपियनशिप को अपने नाम किया।
# आईसी चैंपियनशिप
द मिज ने आईसी चैंपियनशिप को फिन बैलर और सैथ रॉलिंस के खिलाफ अपने टाइटल को ट्रिपल थ्रेट मैच में डिफेंड किया। तीनों ही सुपरस्टार्स ने इस मैच में पूरी जान लगा दी और फैंस को इस मैच में काफी मजा आया। अंत में सैथ रॉलिंस ने द मिज को अपना फिनिशर देते हुए पहली बार आईसी चैंपियनशिप को अपने नाम किया। इसके साथ ही रॉलिंस अब ग्रैंड स्लैम चैंपियन बनने वाले 11वें सुपरस्टार भी बन गए।
# यूएस चैंपियनशिप
यूएस चैंपियनशिप के लिए रैंडी ऑर्टन, बॉबी रूड, जिंदर महल और रूसेव के बीच फैटल 4 वे मैच हुआ। डिफेंडिंग चैंपियन रैंडी ने रूसेव, एडन इंग्लिश और जिंदर महल को शानदार RKO लगाया था, लेकिन बीच में रूड ने वापसी करते हुए ऑर्टन पर हमला किया। इसके बाद महल ने रूड को जीतने से रोका और इस बीच सुनील सिंह के दखल देने के बाद महल ने रूड ने खल्लास देते हुए पहली बार यूएस चैंपियनशिप को अपने नाम किया।
# स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप
असुका ने पहले विमेंस रॉयल रंबल मैच को जीतकर चैंपियनशिप के लिए शार्लेट फ्लेयर को चैलेंज किया था। उन्होंने शार्लेट को कड़ी टक्कर दी और दोनों ही विमेंस रैसलर्स ने क्राउड का पूरा मनोरंजन किया। हालांकि अंत में शार्लेट ने शानदार जीत करते हुए अपनी चैंपियनशिप को डिफेंड किया, बल्कि साथ ही में असुका की स्ट्रीक को भी तोड़ा।
# स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियनशिप
द उसोज ने न्यू डे और ब्लजिन ब्रदर्स के खिलाफ स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियनशिप को ट्रिपल थ्रेट मैच में डिफेंड किया। हालांकि इस मैच में पूरी तरह से ब्लजिन ब्रदर्स को दबदबा देखने को मिला और उन्होंने आसानी से इस मैच को चैंपियनशिप को हासिल कर लिया।
# रॉ विमेंस चैंपियनशिप मैच
एलेक्सा ब्लिस और नाया जैक्स के बीच एक शानदार मैच देखने को मिला। नाया जैक्स इस मैच में अपना बदला लेने के इरादे से उतरी थीं और उन्होंने इसमें जीत भी हासिल की और पहली बार रॉ विमेंस चैंपियन बनीॆ।
# WWE चैंपियनशिप
एजे स्टाइल्स और शिंस्के नाकामुुरा के बीच ड्रीम मैच का इंतजार सबको था। इन दोनों ने एक शानदार मैच लड़ा। हालांकि अंत में स्टाइल्स अपने टाइटल को रिटेन करने में कामयाब हुए। हालांकि इसके बाद नाकामुरा ने स्टाइल्स को धोखा दिया।
# रॉ टैग टीम चैंपियनशिप
शेमस और सिजेरो ने अपने टाइटल को ब्रॉन स्ट्रोमैन और उनके मिस्ट्री पार्टनर के खिलाफ डिफेंड किया। स्ट्रोमैन के पार्टनर थीं निकोलस, जोकि दर्शकों के बीच बैठी थीं और वो सिर्फ 10 साल की थीं। अंत में स्ट्रोमैन ने टैग टीम चैंपियनशिप को धमाकेदार तरीके से अपने नाम किया।
# WWE यूनिवर्सल चैंपियन
रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर के बीच यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए इससे शानदार मैच नहीं हो सकता था। खतरनाक एक्शन, f5 और स्पीयर की बारिश, साथ ही रेंस का लहूलुहान होना। इससे शानदार मेन इवेंट की उम्मीद नहीं की सकती थी। अंत में ब्रॉक लैसनर ने अपने टाइटल को सफलतापूर्वक डिफेंड किया।