साल का सबसे बड़ा रैसलमेनिया शानदार तरीके से खत्म हुआ। ब्रॉक लैसनर ने एक खतरनाक मैच में रोमन रेंस को हराते हुए यूनिवर्सल चैंपियनशिप को डिफेंड किया। इसके अलावा इस साल रैसलमेनिया में कुल मिलाकर 9 चैंपियनशिप मैच देखने को मिले, जिसमें फैंस को 6 नए चैंपियंस देखने को मिले। आइए नजर डालते हैं रैसलमेनिया में हुए सभी चैंपियनशिप मैचों के नतीजों पर नजर डालते हैं: # क्रूजरवेट चैंपियनशिप रैसलमेनिया के किकऑफ में खाली पड़ी क्रूजरवेट चैंपियनशिप के लिए मुस्तफा अली और सेड्रिक एलेक्जेंडर के बीच एक शानदार मैच देखने को मिला। सेड्रिक और अली मौजूदा 205 लाइव रोस्टर के सबसे शानदार सुपरस्टार्स में से एक हैं और इन दोनों ने इस मैच में बिल्कुल भी निराश नहीं किया। अंत में सेड्रिक एलेक्जेंडर ने पहली बार क्रूजरवेट चैंपियनशिप को अपने नाम किया। RESPECT. @CedricAlexander nails @MustafaAliWWE with his #LumbarCheck to capture the @WWE #Cruiserweight Championship on #WrestleMania Kickoff! pic.twitter.com/tj67M7SoYe — WWE (@WWE) April 8, 2018