# यूएस चैंपियनशिप
यूएस चैंपियनशिप के लिए रैंडी ऑर्टन, बॉबी रूड, जिंदर महल और रूसेव के बीच फैटल 4 वे मैच हुआ। डिफेंडिंग चैंपियन रैंडी ने रूसेव, एडन इंग्लिश और जिंदर महल को शानदार RKO लगाया था, लेकिन बीच में रूड ने वापसी करते हुए ऑर्टन पर हमला किया। इसके बाद महल ने रूड को जीतने से रोका और इस बीच सुनील सिंह के दखल देने के बाद महल ने रूड ने खल्लास देते हुए पहली बार यूएस चैंपियनशिप को अपने नाम किया।
Edited by Staff Editor