WWE रैसलमेनयिा 34 का अंत बेहद ही धमाकेदार और अप्रत्याशित रहा। लंबे समय से अफवाह सामने आ रही थी कि रोमन रेंस यूनिवर्सल चैंपियन बनेंगे और लैसनर UFC जाएंगे। लेकिन सभी को चौंकाते हुए लैसनर ने अपने खिताब को रिटेन किया। मर्सिडीज़ बैंज सुपरडूम में हुए रैसलमेनिया में फैंस को बहुत सारे शानदार पल देखने को मिले। 1 साल के बाद अंडरटेकर की रिंग में वापसी हुई और उन्होंने सीना के साथ मैच भी लड़ा। एजे स्टाइल्स, शार्लेट और ब्रॉक लैसनर को छोड़कर सभी रैसलर अपनी चैंपियनशिप हार गए। हालांकि फैंस ने सबसे ज्यादा टेकर-सीना का मैच और मेन इवेंट में हुए लैसनर और रोमन रेंस को पसंद किया।
Published 09 Apr 2018, 16:20 IST