रोमन रेंस पिछले तीन सालों से लगातार रैसलमेनिया का मेन इवेंट का हिस्सा बन रहे हैं और हो सकता है कि वो इस साल भी मेनिया के मेन इवेंट का हिस्सा बने। हालांकि इश समय उनके दिमाग में मेन इवेंट का हिस्सा बनने से ज्यादा ब्रॉक लैसनर को हराने पर होगी और वो इस मैच के लिए पूरी तरह से तैयार नजर आ रहे हैं। इस मैच को उनके करियर के सबसे बड़े मैच में से एक कहा जाए, तो गलत नहीं होगा।
कुछ ही घंटों बाद यह बात साफ हो जाएगी कि रेंस नए यूनिवर्सल चैंपियन बनेंगे या नहीं। हालांकि इस मैच से पहले उन्होंने अपने इरादे साफ कर दिए और ट्वीट करते हुए अपने फैंस की भी तारीफ की।
उन्होंने जिमी ट्रेनिया का जवाब देते हुए लिखा, "मैं कभी भी गलत चीजों को प्रमोट नहीं करता। मेरे पास दुनिया में सबसे वफादार फैंस हैं।"
हालांकि ऐसा लग रहा है कि जिमी को रोमन रेंस का जवाब पसंद नहीं आया और उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, कल रोमन रेंस नए चैंपियन बन जाएंगे, लेकिन आज वो मेरे ऊपर निशाना साध रहे हैं।"That’s why I don’t sell the negativity, I have the most loyal supportive fans in the world! Don’t worry tho... It will all be over soon.... NOT!!!! Lol https://t.co/8pvNy4ZB6x
— Roman Reigns (@WWERomanReigns) April 7, 2018
निश्चित ही रोमन रेंस के लिए यह एक बड़ा मैच होने वाला है और इस मैच को जीतकर वो यूनिवर्सल चैंपियनशिप को अपने नाम करना चाहेंगे। बात रोमन रेंस के फैंस की करें, तो उनके विश्वभर में काफी फैंस है और हर कोई उन्हें रैसलमेनिया में जीतते हुए देखना चाहता है। हालांकि देखना होगा कि क्या रेंस रैसलमेनिया में लैसनर को हराकर यह कारनामा कर पाएंगे।Tomorrow night @WWERomanReigns is gonna become WWE champion. Tonight he’s taunting me on Twitter. Here’s why: https://t.co/FIRYpqwRcP https://t.co/aF64SDMRUh
— Jimmy Traina (@JimmyTraina) April 8, 2018