WWE सुपरस्टार रोमन रेंस का WrestleMania में अबतक का सफर

मौजूदा समय में WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार की बात होगी, तो उसमें रोमन रेंस का नाम शायद सबसे पहले आए, तो किसी को भी हैरानी नहीं होनी चाहिए। अपने छोटे से करियर में रेंस ने तमाम उपलब्धियां हासिल की है, जिसकी हर एक सुपरस्टार सिर्फ ख्वाब ही देख सकता है। रेंस को WWE का फ्यूचर कहा जाता है और उन्होंने अपने प्रदर्शन से इस बात को साबित भी किया है कि क्यों उन्हें इतनी अहमियत दी जाती है। इस साल रैसलमेनिया में रोमन रेंस अपने करियर का एक बड़ा मैच लड़ने वाले हैं। वो यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए मौजूदा चैंपियन ब्रॉक लैसनर को चैलेंज करने वाले हैं। यह मैच इसलिए भी जरूरी है, क्योंकि इस हफ्ते लैसनर ने रेंस की बेबसी का फायदा उठाते हुए उन्हें बुरी तरह से मारा था। वो रैसलमेनिया में अपने ऊपर हुए अटैक का बदला लेना चाहेंगे। रोमन रेंस के फैंस हर जगह हैं और हर कोई उनके बारे में तमाम बातों को जानने के लिए हमेशा ही उत्सुक रहते हैं। आपको बता दें कि रैसलमेनिया में अबतक रेंस ने 5 मैच लड़े हैं, जिनमें से उऩ्हें चार में जीत, तो एक में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि इन 5 मैचों में से दो बार उन्होंने शील्ड के मेंबर के तौर पर हिस्सा लिया, तो तीन मैच उन्होंने सिंगल्स स्टार के रूप में लड़े हैं। आइए नजर डालते हैं रोमन रेंस के रैसलमेनिया में अबतक के सफर पर: 1- रैसलमेनिया 29: शील्ड (रोमन रेंस, सैथ रॉलिंस और डीन एंब्रोज) ने बिग शो, रैंडी ऑर्टन और शेमस को हराया। (जीत) 2- रैसलमेनिया 30: शील्ड (रोमन रेंस, सैथ रॉलिंस और डीन एंब्रोज) ने केन, बिली गन, रोड गन को सिक्स मैन टैग टीम मैच में हराया। (जीत) 3- रैसलमेनिया 31: सैथ रॉलिंस ने मनी इन द ब्रीफकेस को कैशइन करते हुए ब्रॉक लैसनर और रोमन रेंस को हराकर चैंपियनशिप को अपने नाम किया था। (हार) 4- रैसलमेनिया 32: ट्रिपल एच को हराकर रोमन रेंस WWE चैंपियन बने। (जीत) 5- रैसलमेनिया 33: रोमन रेंस अपने करियर के सबसे बड़े मैच में से एक में द अंडरटेकर को शिकस्त दी। (जीत)