WWE इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप का ट्रिपल थ्रैट मैच द मिज़, सैथ रॉलिंस और फिन बैलर के बीच हुआ। एक जबरदस्त मैच में सैथ रॉलिंस की जीत हुई। सैथ रॉलिंस ने अपने करियर में पहली बार IC चैंपियनशिप जीती है। मैच में सबसे पहले सैथ रॉलिंस ने एंट्री की और वो आंखों में नीले रंग के लैंस पहनकर आए थे। उनके बाद मिज़टूराज के साथ द मिज़ की एंट्री हुई। तीसरे नंबर पर फिन बैलर बाहर आए और उनके साथ कई सारे सपोर्टर स्टेज पर मौजूद थे। मैच शुरु होते ही तीनों सुपरस्टार्स ने आपस में एक दूसरे को रोल-अप करके पिन करने की कोशिश की। जॉन सीना फैंस के बीच बैठकर मैच का आनंद ले रहे थे। द मिज़ ने सधी हुई शुरुआत करते हुए फिन पर एक के बाद कई अटैक किया लेकिन बैलर ने वापसी की और उन्होंने पैले किक मारकर बाहर किया। सैथ रॉलिंग ने रिंग में आने के बाद अपनी पकड़ बनाकर दोनों पर रिंग के अंदर से सुसाइड डाइव लगाई। द मिज़ ने बैलर को पैरों में जकड़ लिया, फिन दर्द से करहा रहे थे। उसी दौरान सैथ ने टॉप रोप के ऊपर से द मिज़ को फ्रॉग स्पलैश मारा। ?????#WrestleMania @WWERollins pic.twitter.com/eMiSOdAdDl — WWE (@WWE) April 8, 2018 मैच में एक साथ कई सारे फिनिशर देखने को मिले। सैथ ने मिज़ को रोप पर फेंककर बकलबॉम्ब मारा और उसके तुरंत बाद फिन को टॉप रोप से सुपरप्लैक्स मारा। द मिज़ ने स्कल क्रशिंग फिनाले मारकर सैथ के खिलाफ पिन से जीत हासिल करने की कोशिश की, लेकिन नाकाम रहे। When the #SkullCrushingFinale...is NOT the finale!#WrestleMania @mikethemiz pic.twitter.com/reczpRYsSs — WWE Universe (@WWEUniverse) April 8, 2018 मैच के आखिर में सैथ रॉलिंस ने द मिज़ को स्टॉम्प मारकर पिन किया और WWE के नए इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन बने। GRAND. SLAM. CHAMPION.@WWERollins is your NEW #ICChampion at #WrestleMania! pic.twitter.com/Y87N68rF71 — WWE (@WWE) April 8, 2018