WWE सुपरस्टार सैथ रॉलिंस का WrestleMania में अबतक का सफर

रैसलमेनिया में अब ज्यादा दिन बाकी नहीं रह गए हैं और पीपीवी का मैच कार्ड लगभग तय भी हो चुका है। इस साल रैसलमेनिया में द मिज आईसी चैंपियनशिप को सैथ रॉलिंस और फिन बैलर के खिलाफ ट्रिपल थ्रेट मैच में डिफेंड करने वाले हैं। यह मैच इसलिए भी खास है, क्योंकि रॉलिंस अगर इस मैच को जीतने में कामयाब हो जाते हैं वो ग्रैंड स्लैम चैंपियन बनने वाले 11वें सुपरस्टार बन जाएंगे। उनसे पहले शील्ड के बाकी दो सदस्य रोमन रेंस और डीन एंब्रोज पहले ही ग्रैंड स्लैम चैंपियन बन चुके हैं। रॉलिंस का रैसलमेनिया में सफर काफी शानदार रहा है और वो रैसलमेनिया में मनी इन द बैंक ब्रीफकेस को कैशइन करके चैंपियन बनने वाले पहले सुपरस्टार भी बने थे। सैथ रॉलिंस ने रैसलमेनिया में अबतक 5 मैच लड़े हैं, 4 में उन्हें जीत और एक में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। रैसलमेनिया 31 में उन्हें दो मैचों में हिस्सा लिया, तो रैसलमेनिया 32 में चोट के कारण उन्होंने नहीं हिस्सा लिया था। पिछले साल हुए रैसलमेनिया में उन्होंने नो सैंशन मैच में ट्रिपल एच को मात दी थी। इस साल भी वो अपनी जीत की लय को बरकरार रखना चाहेंगे। आइए नजर डालते हैं रोमन रेंस के रैसलमेनिया में अबतक के सफर पर: 1- रैसलमेनिया 29: शील्ड (रोमन रेंस, सैथ रॉलिंस और डीन एंब्रोज) ने बिग शो, रैंडी ऑर्टन और शेमस को हराया। (जीत) 2- रैसलमेनिया 30: शील्ड (रोमन रेंस, सैथ रॉलिंस और डीन एंब्रोज) ने केन, बिली गन, रोड गन को सिक्स मैन टैग टीम मैच में हराया। (जीत) 3- रैसलमेनिया 31 : रैंडी ऑर्टन ने सैथ रॉलिंस को शानदार RKO देकर इस मैच को अपने नाम किया था। (हार) 4- रैसलमेनिया 31 : ब्रॉक लैसनर और रोमन रेंस के बीच चल रहे चैंपियनशिप मैच में सैथ रॉलिंस ने मनी इन द बैंक ब्रीफकेस को कैशइन करते हुए वो पहली बार WWE चैंपियन बने थे। ऐसा कारनामा करने वाले वो सुपरस्टार भी थे। (जीत) 5- रैसलमेनिया 33: पिछले साल सैथ रॉलिंस ने ट्रिपल एच को नो सैंशन मैच में हराया था। (जीत)