इस बात से सभी लोग पूरी तरह से वाकिफ हैं, रैसलमेनिया रैसलिंग का सबसे बड़ा इवेंट होता है। रैसलमेनिया की लोकप्रियता का अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि ये किसी भी स्पोर्टिंग इवेंट से टक्कर ले सकता है। मेनिया को देखने के लिए दुनिया के कोने-कोने से लोग आते हैं। रैसलमेनिया में होने वाले मैच फैंस को खूब एंटरटेन करते हैं और ये बड़ी दुश्मनियों का अंत भी करते हैं। फैंस को रैसलमेनिया के मैचों से कहीं ज्यादा मैच का अंत याद रहता है। किसी भी मेनिया इवेंट की कामयाबी मेन इवेंट मैच के अंत पर टिकी होती है। 'द शो ऑफ शोज़' का अंत फैंस के जहन में लंबे समय तक रहता है। WWE ने अपने यूट्यूब पेज पर ग्रेटेस्ट रैसलमेनिया एंडिंग्स की एक वीडियो जारी की है, जिसमें उन्होंने सबसे अच्छे रैसलमेनिया अंत के बारे में बताया है। इसमें कई ऐसे पल हैं, जो शायद फैंस को जिंदगी भर याद रहेंगे। WWE ने अपनी लिस्ट में 10 स्थान पर रैसलमेनिया 29 के मेन इवेंट मैच को रखा है, जिसमें सीना ने द रॉक को हराकर WWE चैंपियनशिप अपने नाम की थी। द रॉक ने मैच के बाद जाकर स्टेज पर सीना का हाथ उठाया और चारों तरफ आतिशबाजी हुई। इस मैच को एक परफेक्ट पासिंग द टॉर्च मैच कहा जा सकता है। आठवें नंबर पर रैसलमेनिया 14 में हुआ शॉन माइकल्स और स्टोन कोल्ड का मैच का मोमेंट रखा है। इस मैच में माइक टायसन रैफरी की भूमिका निभा रहे थे। टाइटल गंवाने के बाद मिस्टर रैसलमेनिया टायसन के साथ बहस करते नजर आए। माइक टायसन ने उन्हें पंच मारकर नॉकआउट कर दिया और उस मेनिया का यादगार अंत किया। पांचवें नंबर पर WWE ने अंडरटेकर द्वारा रैसलमेनिया 33 में रोमन रेंस के हाथों मिली हार के बाद रिंग गीयर को रिंग में रखने की घटना को रखा है। चौथे नंबर पर हल्क होगन और आंद्रे द जाइंट के रैसलमेनिया 3 के मैच को रखा गया है। इस मैच में हल्क होगन ने द जाइंट को हराकर सारी दुनिया को हैरान कर दिया था। पहले और दूसरे नंबर की बैस्ट रैसलमेनिया एंडिंग को आप इस वीडियो के जरिए देख सकते हैं।