(रोंडा राउज़ी एक मॉन्स्टर हैं)
(रोंडा राउजी ने मुझे बहुत ज्यादा प्रभावित किया है)
(काफी अच्छा मैच था। रोंडा ने रैसलमेनिया की बड़ी स्टेज पर कमाल किया)
(मानना पड़ेगा कि रोंडा ने शानदार डैब्यू किया)
(रोंडा राउज़ी और कर्ट एंगल को मैच के लिए बधाई देना चाहता हूं)
(रोंडा राउजी़ ने उम्मीद से कहीं अच्छा प्रदर्शन किया)
(रोंडा राउजी को सुधार की जरूरत है, लेकिन उन्होंने मैच को जबरदस्त तरीके से लड़ा)
(अभी तक का रैसलमेनिया काफी अच्छा रहा है)
(रोंडा राउज़ी रिंग में लगातार अच्छी होती जा रही हैं)
(मैं इस मैच की वजह से पूरी तरह से एंटरटेन हुआ हूं)
(ये मैच जबरदस्त रहा)
(मिक्स्ड टैग टीम मैच उम्मीद से कहीं बेहतर साबित हुआ।)
(मुझे सिगरेट की जरूरत है, ये एक क्लासिक मैच था)
Edited by Staff Editor