(रोमन रेंस ने काफी मेहनत की, सस्पेंड भी हुए और उन्हें मिला क्या एक पार्ट टाइमर से हार? WWE को पार्ट टाइमर से आगे देखना शुरू कर देना चाहिए)
(रोमन रेंस हार गए, WWE ने सही नहीं किया)
(अबतक का सबसे बेकार रैसलमेनिया मेन इवेंट मैच)
(रेंस और लैसनर के बीच एक शानदार मैच देखने को मिला)
(इस मैच को इतना बिल्ड किया गया, इतने खराब तरीके से खत्म करने के लिए)
(लैसनर ने टाइटल को रिटेन किया, कल की रॉ शानदार होगी)
(WWE तुमने रोमन रेंस के साथ अच्छा नहीं किया)
(अच्छा हुआ रोमन रेंस नही जीते)
(हमने पूरे साल रेंस की जीत का इंतजार किया और हुआ बिल्कुल उल्टा)
Edited by Staff Editor