रैसलमेनिया 34 के होने के बाद WWE का नया सीजन शुरु हो गया है। कंपनी का पूरा फोकस अब रैसलमेनिया 35 की ओर टिक गया है। विंस मैकमैहन के अलावा WWE के टॉप अधिकारियों ने रैसमलेनिया 35 को लेकर प्लानिंग भी शुरु कर दी होगी। 7 अप्रैल 2019 (भारत में 8 अप्रैल) को रैसलमेनिया का आयोजन होगा। फैंस के दिमाग में अगली बार के रैसलमेनिया को लेकर काफी सारी चीज़ें चल रही होंगी। कुछ लोग रोमन रेंस, जॉन सीना को चैंपियन बनते देखना चाहेंगे तो कुछ लोगों को बड़े सरप्राइज़ या किसी दिग्गज की वापसी की उम्मीद होगी। WWE ने अपने यूट्यूब पेज पर एक वीडियो शेयर की, जिसमें उन्होंने रैसलमेनिया 35 को लेकर कुछ संभावित चीजों के बारे में बात की है। गोल्डबर्ग ने साल 2016 में वापसी करते हुए फैंस को पुराने दिनों की याद दिला दी थी। रैसलिंग फैंस को चौंकाते हुए गोल्डबर्ग ने ब्रॉक लैसनर को सर्वाइवर सीरीज़ में मात्र 1 मिनट 26 सेकंड में हराया। उसके अलावा 2017 के फास्टलेन में यूनिवर्सल चैंपियन बने, जिसे वो रैसलमेनिया 33 में गोल्डबर्ग के हाथों हारे। क्या होगा अगर रैसलमेनिया 35 में गोल्डबर्ग का सामना ब्रॉन स्ट्रोमैन के साथ हो। स्ट्रोमैन ने अपने आपको कंपनी के एक खतरनाक रैसलर के रूप में फेमस कर लिया है। गोल्डबर्ग और स्ट्रोमैन की दुश्मनी रैसलमेनिया 35 को हिट बना सकती है। इसके अलावा वीडियो में पॉल हेमन के बारे में बात की गई कि उन्होंने 2019 के हॉल ऑफ फेम में शामिल किया जा सकता है। अगर ऐसा हुआ तो जाहिर सी बात है कि वो हॉल ऑफ फेम सेरेमनी को हैडलाइन करेंगे क्योंकि रैसलिंग की दुनिया में शायद की उनसे अच्छा प्रोमो और मैनेजर की भूमिका कोई और निभाता हो। डेनियल ब्रायन ने रैसलमेनिया 30 में WWE चैंपियनशिप हासिल की थी, लेकिन करीब 2 महीने के बाद चोट की वजह से उन्हें टाइटल छोड़ना पड़ा था। वापसी के बाद भी ब्रायन को कभी चैंपियनशिप मैच नहीं मिला, ऐसे में उन्हें रैसलमेनिया 35 में टाइटल मैच देकर फैंस और ब्रायन का सपना साकार किया जा सकता है। इसके अलावा वीडियो में रैसलमेनिया 35 के लिए शार्लेट vs रोंडा राउज़ी के मैच के बारे में बात की गई है।