5 चीजें जो द अंडरटेकर इस साल WrestleMania 35 में कर सकते हैं

द अंडरटेकर

अंडरटेकर के बिना रैसलमेनिया हमेशा अधूरा लगता है। हालांकि इस बार के रैसलिंग महाकुंभ के लिए द अंडरटेकर के लिए किसी भी मैच की घोषणा नहीं हुई है। लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि अंडरटेकर रैसलमेनिया में आ सकते हैं। रैसलमेनिया 35 के लिए द अंडरटेकर के मैच को लेकर काफी अफवाहें सुनाई दे रही है। इसके लिए एक अच्छी बात ये है कि द अंडरटेकर न्यू यॉर्क में ही मौजूद हैं।

इसलिए द डैडमैन का रैसलमेनिया का हिस्सा बनने की संभावना बनी हुई हैं। वो यहां किसी खास सैगमेंट का हिस्सा बन सकते हैं। इसके लिए उनके पास ढेरों विकल्प हैं और हम यहां इस आर्टिकल में उन्हीं विकल्पों पर चर्चा करेंगे। इसमें ऐसे भी कई ड्रीम मैच हैं जिन्हें दर्शक होते हुए देखना पसंद करेंगे।

#5 जॉन सीना के साथ रीमैच

जॉन सीना vs द अंडरटेकर

रैसलमेनिया 34 में द अंडरटेकर और जॉन सीना के बीच हुए छोटे से मैच को लेकर कई WWE फैंस निराश थे। कई हफ्तों से इस मैच की तैयारी की जा रही थी लेकिन कुछ मिनटों में ही ये मैच खत्म हो गया। इसलिए इस बार वापस दोनों के बीच दोबारा मैच करवाया जाना चाहिए।

हालांकि ये मैच 5 स्टार क्लासिक नहीं होगा लेकिन दर्शक इसे देखना चाहेंगे। WWE के इन दोनों टॉप स्टार्स के बीच मैच के लिए किसी बिल्डअप की ज़रूरत नहीं है। संभव है कि इस बार यहां पर जॉन सीना मैच में जीत दर्ज करें और फिर समरस्लैम पर वापस दोनों आमने-सामने आएं।

रैसलमेनिया 35 में द अंडरटेकर और जॉन सीना दोनों स्टार्स के लिए किसी भी औपचारिक मैच की घोषणा नहीं हुई है जिस वजह से इनके इवेंट में आकर सभी को चौंकाने की संभावना को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता।

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

#4 इलायस के सैगमेंट में दखल देना

इलायस रैसलमेनिया 35 में सभी दर्शकों के लिए एक बड़ा सैगमेंट करने जा रहे हैं। हमने इलायस के जितने भी कॉन्सर्ट देखे हैं उसमें कोई न कोई बड़ा WWE स्टार आकर दखल दे देता है। कइयों का मानना है कि द रॉक, इलायस के कॉन्सर्ट में आकर दखल देते हुए उसे बंद करवा देंगे।

लेकिन इस कॉन्सर्ट में दखल देने के लिए द फिनम भी आ सकते हैं। इलायस के कॉन्सर्ट के बीच मे द अंडरटेकर के घंटा बजने की आवाज से पूरा एरीना खुशी से झूम सकता है। ये एक यादगार रैसलमेनिया लम्हा साबित हो सकता है।

इलायस भी एक लंबे समय से द अंडरटेकर की नकल उतार रहे हैं और द अंडरटेकर इसका बदला लेने यहां आ सकते हैं। दर्शक ऐसा होते हुए देखना चाहेंगे। डैडमैन, यहां पर इलायस के गिटार शॉट से कैसे बचते हैं और उसका कैसे जवाब देते हैं ये देखना बेहद दिलचस्प होगा।

#3 कर्ट एंगल के आखिरी विरोधी

कर्ट एंगल रैसलमेनिया 35 में अपना आखिरी मैच लड़ने उतरेंगे और इस मैच में उनका सामना बैरन कॉर्बिन से होगा। बैरन कॉर्बिन को चुनने के पीछे WWE का मकसद दर्शकों का ग़ुस्सा बढ़ाना हो सकता है। लेकिन फिर अंत मे उनकी जगह द अंडरटेकर ले सकते हैं।

हालांकि ढेर सारे दर्शक इस मैच में बैरन कॉर्बिन की जगह जॉन सीना को देखना पसंद करेंगे लेकिन अगर उनकी जगह यहां द अंडरटेकर आ गए तो इससे उन्हें ज्यादा निराशा नहीं होगी। WWE इतिहास में द अंडरटेकर और जॉन सीना के बीच कई यादगार मुकाबले हुए हैं।

या हो सकता है इस मैच में बैरन कॉर्बिन की जीत हो और फिर मैच के बाद वो निर्दयता से कर्ट एंगल पर हमला शुरू कर दें। जिसके बाद वहां द अंडरटेकर आकर बैरन कॉर्बिन कब हाथों से कर्ट एंगल को बचा सकते हैं। द अंडरटेकर की एंट्री म्यूजिक बजते ही एरीना में मौजूद दर्शकों के रोंगटे खड़े हो जाएंगे।

#2 स्टिंग के साथ शो डाउन

जिस साल स्टिंग को WWE हॉल ऑफ फेम में इंडक्ट किया गया उस साल उन्होंने अपने रैसलिंग करियर को अलविदा कह दिया। उसके बाद उन्होंने कई मौकों पर कहा है कि वो केवल एक बार एक खास मैच के लिए रिंग में लौटेंगे। और वो मैच द अंडरटेकर के खिलाफ भविष्य में कभी होगा।

दोनों दिग्गज स्टार्स मंडे नाइट वॉर के समय अपने-अपने शो से जुड़े रहे थे और कभी भी अपना शो नहीं बदला। उस दौर में अक्सर स्टार्स एक शो से दूसरे शो में जाया करते थे लेकिन इन दोनो स्टार्स ने वैसा नहीं किया। सालों बाद जब स्टिंग ने WWE के साथ करार किया तब ये माना जा रहा था कि ये ड्रीम मैच हमे देखने मिलेगा।

हालांकि दोनों के बीच मैच संभव न हो लेकिन मेटलाइफ स्टेडियम में दोनों स्टार्स को आमने-सामने देख दर्शक खुशी से झूम उठेंगे। दशकों से दर्शक जिस मैच का इंतज़ार कर रहे थे क्या वो मैच रैसलमेनिया 35 में संभव है?

#1 फिन बैलर की मदद करना

Enter caption

रैसलमेनिया 35 में फिन बैलर अपने डिमन रूप में इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए बॉबी लैश्ले को चुनौती दे रहे हैं। फिन बैलर द्वारा डीमन रूप में आने की वजह से उनका ये मैच जीतकर अगला इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन बनना लगभग तय माना जा रहा है। लेकिन अगर वो मैच जीत जाते हैं तो फिर लियो रश उनपर हमला कर देंगे। फिन बैलर एक उम्दा एथेलीट हैं लेकिन एक साथ दो रैसलर्स से लड़ना हमेशा मुश्किल होता है।

ज़रा सोचिए इसी पर वहां की लाइटें बंद हो जाये और फिर द अंडरटेकर वहां आकर लियो रश और बॉबी लैश्ले पर हमला कर दे। हो सकता है इसके बाद अगले रैसलमेनिया के लिए द अंडरटेकर और फिन बैलर के बीच मैच की संभावना बढ़ जाये। द डैडमैन और डीमन किंग के बीच मैच देखना बेहद दिलचस्प होगा। दोनों के बीच इस मैच को लेकर कैसा बिल्ड अप होगा उसमें भी दर्शकों का ढेर सारा मनोरंजन होगा।

Quick Links

Edited by Ankit
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications