#2 स्टिंग के साथ शो डाउन
जिस साल स्टिंग को WWE हॉल ऑफ फेम में इंडक्ट किया गया उस साल उन्होंने अपने रैसलिंग करियर को अलविदा कह दिया। उसके बाद उन्होंने कई मौकों पर कहा है कि वो केवल एक बार एक खास मैच के लिए रिंग में लौटेंगे। और वो मैच द अंडरटेकर के खिलाफ भविष्य में कभी होगा।
दोनों दिग्गज स्टार्स मंडे नाइट वॉर के समय अपने-अपने शो से जुड़े रहे थे और कभी भी अपना शो नहीं बदला। उस दौर में अक्सर स्टार्स एक शो से दूसरे शो में जाया करते थे लेकिन इन दोनो स्टार्स ने वैसा नहीं किया। सालों बाद जब स्टिंग ने WWE के साथ करार किया तब ये माना जा रहा था कि ये ड्रीम मैच हमे देखने मिलेगा।
हालांकि दोनों के बीच मैच संभव न हो लेकिन मेटलाइफ स्टेडियम में दोनों स्टार्स को आमने-सामने देख दर्शक खुशी से झूम उठेंगे। दशकों से दर्शक जिस मैच का इंतज़ार कर रहे थे क्या वो मैच रैसलमेनिया 35 में संभव है?