#1 फिन बैलर की मदद करना
रैसलमेनिया 35 में फिन बैलर अपने डिमन रूप में इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए बॉबी लैश्ले को चुनौती दे रहे हैं। फिन बैलर द्वारा डीमन रूप में आने की वजह से उनका ये मैच जीतकर अगला इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन बनना लगभग तय माना जा रहा है। लेकिन अगर वो मैच जीत जाते हैं तो फिर लियो रश उनपर हमला कर देंगे। फिन बैलर एक उम्दा एथेलीट हैं लेकिन एक साथ दो रैसलर्स से लड़ना हमेशा मुश्किल होता है।
ज़रा सोचिए इसी पर वहां की लाइटें बंद हो जाये और फिर द अंडरटेकर वहां आकर लियो रश और बॉबी लैश्ले पर हमला कर दे। हो सकता है इसके बाद अगले रैसलमेनिया के लिए द अंडरटेकर और फिन बैलर के बीच मैच की संभावना बढ़ जाये। द डैडमैन और डीमन किंग के बीच मैच देखना बेहद दिलचस्प होगा। दोनों के बीच इस मैच को लेकर कैसा बिल्ड अप होगा उसमें भी दर्शकों का ढेर सारा मनोरंजन होगा।