जिस तरह फुटबॉल में फीफा वर्ल्ड कप और सभी खेलों में ओलंपिक का स्थान होता है। वैसा ही स्थान रैसलिंग जगत में रैसलमेनिया का होता है। रैसलमेनिया को विश्व के सबसे बेहतरीन और उम्दा आयोजनों में गिना जाता है।
रैसलमेनिया 2018 को फैंस ने मैचों की क्वालिटी और कहानी की वजह से खूब सराहा था। अभी के परिदृश्य में WWE के पास अनेकों धमाकेदार कहानिया हैं जो रैसलमेनिया में चार चांद लगा देंगी। WWE के पास सुपरस्टारों की भरमार है। कंपनी सोच समझकर फैसला करे तो रैसलमेनिया 35 को यादगार बनाने से कोई भी नहीं रोक पाएगा। बस जरूरी है कि WWE सूझ-बूझ के साथ फैसले लेकर स्टोरी को आगे बढ़ाए
गौर करते हैं 6 उम्दा मैचों पर जो रैसलमेनिया 35 को अब तक की सबसे अच्छी मेनिया बना देंगे
एजे स्टाइल्स बनाम द मिज बनाम समोआ जो बनाम डेनियल ब्रायन
WWE चैंपियन एजे स्टाइल्स को टाइटल पर कब्जा किए हुए लगभग एक साल होने जा रहा है। एजे ने 2017 में जिंदर महल को हराकर टाइटल जीता था। तब से WWE चैंपियनशिप और स्टाइल्स का सुनहरी दौर चालू है। स्टाइल्स कई मौकों पर अपने खिताब का कामयाबी से बचाव कर चुके हैं।
एलन नील जोंस उर्फ एजे स्टाइल्स रैसलमेनिया 2018 में भी चैंपियन के तौर पर उतरे। रैसलमेनिया 34 में एजे ने शिन्स्के नाकामुरा को धूल चटाई थी। अब करीब 5 महीने रह गए हैं रैसलमेनिया 2019 में। लाखों करोडों फैंस को एजे बनाम समोआ जो, डेनियल ब्रायन बनाम द मिज, एजे बनाम डेनियल ब्रायन के मैच पहले ही देखन को मिल चुके है।
क्यों नहीं WWE टाइटल के लिए स्मैकडाउन के चारों महारथियों के बीच फैटल 4 वे मैच हो। द मिज हमेशा मैच में बचने की कोशिश करते हैं और एजे, ब्रायन, जो जैसे रैसलर की काबिलियत बहुत ही लाजवाब है। यह एक बेहद ही यादगार मैच बन सकता है जिसे WWE यूनिवर्स सालों तक याद रखेंगे।
ट्रिपल एच बनाम बतिस्ता
WWE के सीओओ ट्रिपल एच दूसरे रैसलरों के मैच रैसलमेनिया में रखे या नहीं, पर वह खुदके लिए हमेशा एक मैच की जगह जरूर बना लेते हैं। हम यह नहीं कहना चाह रहे कि ट्रिपल एच अच्छे रैसलर नही हैं। एटिट्यूड एरा के अनेकों फैन आज भी ट्रिपल एच को मैट पर देखकर बहुत खुश होते हैं। स्मैकडाउन 1000 में Evolution ग्रुप नजर आया। ग्रुप ने अपनी बातों से पुरानी यादों को पिटारे से निकाला। मजा तब आया जब बतिस्ता ने हंटर पर तंज कसते हुए कहा कि ट्रिपल एच मुझे कभी नहीं हरा पाए।
बतिस्ता के कथन के बाद रैसलिंग जगत में चर्चा होने लगी कि यह रैसलमेनिया 35 में ट्रिपल एच बनाम बतिस्ता के मैच की ओर इशारा तो नहीं? बतिस्ता ने आखिरी बार रैसलमेनिया 30 के मुख्य इवेंट में हिस्सा लिया था। रैंडी ऑर्टन, बतिस्ता को डेनियल ब्रायन ने पराजित किया था। रैसलमेनिया 2019 में बतिस्ता और ट्रिपल एच का मैच हो सकता है। जिस तरह का इशारा बतिस्ता ने किया, उससे प्रतीत हो रहा है कि यहां जीत ट्रिपल एच की होगी, संभवत मैच होने की स्थिति में।
रोंडा राउजी का रैसलमेनिया मुख्य इवेंट मैच लड़ना
WWE के लोग कंपनी में महिला सशक्तिकरण की तरफ काफी आगे बढ़ चुके हैं। गुजरे एक दो साल में WWE की तरफ से उठाए गए कदम इशारा करते हैं कि अब महिला रैसलिंग को गंभीरता से लिया जा रहा है। महिला रैसलर रॉ, स्मैकडाउन से लेकर बड़े PPV के मुख्य इवेंट में नजर आ चुकी है। WWE महिलाओं के लिए Evolution लेकर आ रही है। अब कमी सिर्फ रैसलमेनिया मुख्य इवेंट की है जिसमें महिला रैसलर अपने जौहर दिखाकर फैनों का दिल जीतें।
WWE ने रोंडा रोजी पर पैसा पानी की तरह बहाया है। रोंडा राउज़ी अपनी मेहनत के जरिए फल भी अच्छा दे रही है। उनमें हर गुजरे दिन के साथ सुधार हो रहा है। पांच महीने में रोजी किसी भी रैसलर को धूल चटाने के लिए तैयार हो जाएंगी। रैसलमेनिया के मुख्य इवेंट में रोंडा राउज़ी का किसी भी WWE महिला के साथ मैच एक नयी इबारत लिखेगा।
रोमन रेंस बनाम रॉक
रॉक को WWE में एक पूरा गंभीर मैच लड़े हुए लंबा अरसा बीत गया है। रोमन रेंस WWE के ध्वजवाहक बन गए है उनके कंधो पर विंस मैकमैहन का हाथ टिका हुआ है। विंस मैकमैहन, रोमन रेंस को आगे बढ़ाने मे कोई कसर नहीं छोडेगे। रोमन रैसलमेनिया में ब्रॉक लैसनर, ट्रिपल एच, टेकर जैसे शूरमाओं से लोहा ले चुके हैं। अब लग रहा है कि इस कड़ी में अगला नाम रॉक का है।
रैसलमेनिया से पहले द रॉक की वापसी पर अटकलों का बाजार गर्म है। अधिकतर जानकारों का मानना है कि रैसलमेनिया 2019 में रोमन रेंस बनाम रॉक का मुकाबला होना तय है। यह मैच रोमन रेंस की परीक्षा शारीरिकता के अलावा मानसिक और माइक पर भी लेगा।
हॉलीवुड एक्टर रॉक माइक पर रोमन रेंस को पानी-पानी करने की हिम्मत रखते हैं। वहीं रोमन रेंस भी सुधार कर जोरदार कहानी में कमाल का काम कर सकते हैं। एक खानदान के दो रैसलरों को देखना ही किसी सपने के सच होने जैसा होगा, चाहे नतीजा किसी के भी पक्ष में आए।
अंडरटेकर का रिटायरमेंट मैच
अंडरटेकर के बारे में की जाने वाली कोई भी भविष्यवाणी गलत हो सकती होती है। रैसलमेनिया 32 में रोमन रेंस के हाथों रिटायर होकर घर बैठने वाले डीमन ऑफ डैथ वैली वापिस आए और अब कई मोकों पर मैच में शिरकत कर चुके हैॆ।
बीते दिनों खबर सुनने को मिली कि अंडरटेकर रैसलमेनिया 35 में आखिरी मैच लड़कर रैसलिंग से सन्यास ले लेगें। उड़ती-उड़ती खबरें आ रही है कि शॉन माइकल्स और डैडमेन अगले साल के रैसलमेनिया में मैच के लिए उतरने जा रहे हैं। गुजरे 29 सालों से डैडमैन अपने काम से फैंस को खुश करते आए हैं। अब उम्र का तकाजा है कि वह रिटायर होकर घर बैठे जाएं। कई सारी ऑपरेशन करा चुके टेकर को अब आराम की जररुत है।
शॉन माइकल्स के विरुद्ध अंडरटेकर का मैच देखन के लिए लोग उतावले रहेंगे। रैसलिंग तकनीक के लिहाज से यह अच्छा मैच ना हो लेकिन कई दौर में फैनों के पसंदीदा रैसलर रहे अंडरटेकर और शान को देखकर हर किसी के रोंगटे खड़े हो जाएगे।
ब्रॉक लैसनर बनाम बॉबी लैश्ले
बॉबी लैश्ले की WWE वापसी में सब को लगा था कि अब ब्रॉक लैसनर और बॉबी लैश्ले के मैच को होने से कोई नहीं रोक सकता है। WWE ने लाखो फैनों के अरमानों पर पानी फेर दिया। अब ब्रॉक लैसनर WWE से दूर जा चुके हैं। द बीस्ट को UFC में मैच के लिए तैयारी जो करनी है। 2019 की जनवरी में ब्रॉक लैसनर UFC फाइट लड़ सकते हैं।
जीत या हार के बाद लैसनर रैसलमेनिया के लिए जरूर आ सकते हैं क्योंकि उन्होंने WWE और UFC के साथ अच्छे सम्बंध बनाए हुए हैं। रैसलमेनिया 35 में ब्रॉक लैसनर और बॉबी लैश्ले का मैच बेहतरीन साबित होगा। रॉ में कुछ ही रैसलर हैं जो बॉबी लैश्ले को नाको-चने चबवा सकते हैं, पर सभी अभी अलग-अलग कहानियो में व्यस्त है
आपको भी लगता है यह सभी मैच रैसलमेनिया को बेहतरीन बना सकते है। हमें अपनी राय जरूर दें।