-टोनी नीस ने बड़ी मर्फी को हराकर क्रूजरवेट चैंपियनशिप अपने नाम की। ये पहला मौका है जब 'द प्रीमियर एथलीट' क्रूजरवेट टाइटल जीते हैं।-रैसलमेनिया विमेंस बैटल रॉयल के आखिर में कार्मेला ने साराह लोगन को एलिमिनेट कर जीत हासिल की।-रॉ टैग टीम चैंपियनशिप के लिए द रिवाइवल (स्कॉट डॉसन, डैश वाइल्ड) का सामना ज़ैक रायडर और कर्ट हॉकिंस के साथ हुआ। जैक रायडर और कर्ट हॉकिंस ने जीत हासिल की। इस मैच के साथ ही कर्ट हॉकिंस की 269 मैचों से चली आ रही हार की स्ट्रीक आखिरकार टूट ही गई।THE STREAK IS BROKEN!!!! @TheCurtHawkins & @ZackRyder are your NEW #RAW #TagTeamChampions! #WrestleMania #AndNew pic.twitter.com/MX7fKIktgy— WWE (@WWE) April 7, 2019-ब्रॉन स्ट्रोमैन ने आंद्रे द जाइंट मेमोरियल बैटल रॉयल में जीत हासिल की।-सैथ रॉलिंस ने यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में ब्रॉक लैसनर को लगातार 3 कर्ब स्टॉम्प मारकर हराया।-रैंडी ऑर्टन के खिलाफ 'द फिनोमिनल वन' एजे स्टाइल्स की जीत हुई।-द उसोज़ ने करीब 11 मिनट तक चले मैच में एलिस्टर ब्लैक-रिकोशे, रूसेव-शिंस्के नाकामुरा, द बार को पराजित किया।-शेन मैकमैहन ने 'फॉल्स काउंट एनीवेयर' मैच में द मिज़ को शिकस्त दी।-बिली के और पेटन रॉयस की जोड़ी ने मिलकर बेली-साशा बैंक्स, नाया जैक्स-टैमिना, बेथ फीनिक्स और नटालिया को हराकर WWE विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप जीती।-करीब 24 मिनट तक चले सिंगल्स मैच में कोफी किंग्सटन ने डेनियल ब्रायन को हराकर पहली बार WWE चैंपियनशिप जीती।🥞🥞🥞🥞🥞🥞🥞🥞🥞🥞🥞 FOR EVERYONE!What a moment for @TrueKofi and #TheNewDay... #WrestleMania #WWEChampionship pic.twitter.com/Gd2aZUoiIf— WWE (@WWE) April 8, 2019-समोआ जो ने 1 मिनट के भीतर ही रे मिस्टीरियो को हराकर अपने टाइटल का बचाव किया।-रोमन रेंस ने सिंगल्स मैच में ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ जीत हासिल की।-ट्रिपल एच ने रिक फ्लेयर की मदद से बतिस्ता को हराकर अपने इन-रिंग करियर को बचाए रखा। ये एक नो होल्ड्स बार्ड मैच था।THE GAME LIVES ON.#WrestleMania @TripleH @RicFlairNatrBoy pic.twitter.com/lVSjdlksU1— WWE (@WWE) April 8, 2019-बैरन कॉर्बिन ने कर्ट एंगल के फेयरवैल मैच में उन्हें पराजित किया।-बॉबी लैश्ले को हराकर फिन बैलर दूसरी बार इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन बने।-रैसलमेनिया 35 के मेन इवेंट में बैकी लिंच ने रोंडा राउज़ी को पराजित किया। वो रॉ और स्मैकडाउन टाइटल अपने नाम करने में कामयाब रहीं।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं