लंबे समय बाद बतिस्ता ने WWE में वापसी की, ये वापसी स्मैकडाउन के 1000वें एपिसोड के लिए थी जिसमें एवोल्यूशन का रीयूनियन हुआ। ऐसा माना जा रहा है कि पूर्व वर्ल्ड चैंपियन बतिस्ता अब रैसलमेनिया 35 में लड़ सकते हैं।स्मैकडाउन के 1000वें एपिसोड में एवोल्यूशन में रैंडी ऑर्टन, रिक फ्लेयर, ट्रिपल और बतिस्ता को एक बार फिर से देखा गया। हालांकि इस पूरे सैगमेंट में साफ देखने को मिला कि तीन मेंबर तो एवोल्यूशन के लिए आए थे लेकिन बतिस्ता के मन में कुछ और ही चल रहा था। आपको बता दे कि एवोल्यूशन ने लंबे वक्त तक WWE में राज किया है और सभी ने मिलकर कुल 49 टाइटल अपने नाम किए हैं।साल 2014 में बतिस्ता ने कंपनी को छोड़ दिया था क्योंकि वो चाहते थे कि उन्हें WWE चैंपियनशिप के लिए पुश दिया जाए लेकिन ऐसा संभाव नहीं हुआ और बतिस्ता ने फिर कंपनी को दोबारा मुड़ कर नहीं देखा।बतिस्ता ने स्मैकडाउन के 1000वें एपिसोड में प्रोमो किया जिसमें उन्होंने रिक फ्लेयर, रैंडी ऑर्टन और ट्रिपल एच की कामयाबी का जिक्र किया। बतिस्ता ने ये भी कहा कि ट्रिपल एच 14 बार वर्ल्ड चैंपियनशिप को जीत चुके हैं, उन्होंने बिजनेस को भी आगे बढ़ाया है लेकिन वो बतिस्ता को कभी हरा नहीं सके।This got REAL tense REAL quick.Evolution has reunited on #SD1000, but @DaveBautista has a little reminder for @TripleH... pic.twitter.com/aEJHWQAt5R— WWE (@WWE) October 17, 2018एक तरह से लगा कि बतिस्ता ने ट्रिपल एच की बेइज्जती की और उनके खिलाफ मोर्चे का आगाज किया। दोनों ने सैगमेंट के बाद एक दूसरे को गले लगाया। अब अफवाहों को मुताबिक बतिस्ता और ट्रिपल एच की स्टोरीलाइन आगे बढ़ेगी जिसके बाद इन दोनों का मुकाबला ग्रैंड स्टेज रैसलमेनिया 35 में बुक किया जा सकता है।फिलहाल, रैसलमेनिया 35 में 6 महीनों का वक्त है और कंपनी इस मैच के लिए अच्छी स्टोरीलाइन सोच सकती है। खैर, अगर बतिस्ता बनाम ट्रिपल एच का मैच WWE रैसलमेनिया में हुआ था तो फैंस को दिग्गजों का ड्रीम मैच देखने को मिल जाएगा।