रैसलमेनिया 35 होने में अब ज्यादा समय नहीं बचा है. ऐसे में अब टाइटल मैच को लेकर घोषणा शुरू हो गई है. इसी कड़ी में स्मैकडाउन लाइव में कुछ ऐसा देखने को मिला,जिसका फैंस काफी लंबे समय से इंतज़ार कर रहे थे. स्मैकडाउन में बिग ई- जेवियर वुड्स का सामना ल्यूक गैलोज-कार्ल एंडरसन, नाकामुरा-रुसेव, द बार, द उसोज और डैनियल ब्रायन - एरिक रोवन से हुआ था।इस टैग टीम गौंटलेट मैच में बिग ई- जेवियर ने अपने करियर के सबसे बड़े मैचों में से एक को जीत कर फैंस को न केवल खुश किया बल्कि उनकी इस जीत के बाद अब रैसलमेनिया 35 में कोफ़ी किंग्सटन WWE टाइटल के लिए डेनियल ब्रायन का सामना करेंगे. इस मैच में जीत के बाद पूरे WWE एरीना में न्यू डे की चैंट्स शुरू हो गई थी. इस मैच को लेकर बैक स्टेज में विंस ने भी हाँ कर दी थी, जिसके बाद पूरा लॉकर रूम कोफी को बधाई देने आया था. An A+ performance by @XavierWoodsPhD & @WWEBigE.@TrueKofi is GOING TO #WrestleMania!!!!! #SDLive #GauntletMatch pic.twitter.com/mTJeva0QI5— WWE (@WWE) March 27, 2019आप बता दें कि इससे पहले भी कोफी ने गौंटलेट मैच में जीत हासिल की थी,लेकिन बाद में विंस ने उनको रोकने के लिए उस मैच में ब्रायन को ऐड कर दिया था. जिसके बाद उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. वहीं अब इस मैच में जीत हासिल करने के बाद कोफी इस मैच को जीत कर अपने करियर में पहली बार WWE चैंपियन बनाना चाहेंगे। इसके अलावा रैसलमेनिया से पहले से जिस तरह का सपोर्ट कोफी को मिल रहा है। ऐसे में साफ़ है कि रैसलमेनिया के शो के दौरान कोफी, ब्रायन को हरा कर इतिहास रच सकते हैं। इस बार रैसलमेनिया के लिए पहले ही कई मैचों की घोषणा कर दी गई है.जिसमें पहली बार विमेंस मैच मेन इवेंट का हिस्सा होगा। इस मैच में रॉ विमेंस चैंपियन रोंडा राउज़ी का सामना बैकी लिंच और शार्लेट फ्लेयर से होगा।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं