WWE लैजेंड कर्ट एंगल ने अपने आखिरी रैसलमेनिया अपोनेंट का नाम फैंस को बता दिया है। ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट कर्ट एंगल रैसलमेनिया 35 के अपने रिटायरमेंट मैच में बैरन कॉर्बिन का सामना करेंगे। इस हफ्ते WWE रॉ में आकर कर्ट एंगल ने बैरन कॉर्बिन का नाम उजागर किया। एंगल का कहना था कि बैरन कॉर्बिन की वजह से उनका जीना दुश्वार हो चुका था। "कर्ट एंगल फेयरवैल टूर जारी है। रैसलमेनिया अब सिर्फ 20 दिन दूर है और मेनिया में आखिरी बार लड़ता हुआ नजर आऊंगा। मैकमैहन फैमिली का शुक्रिया अदा करना चाहूंगा कि उन्होंने मुझे अपना रैसलमेनिया प्रतिद्वंदी चुनने की पूरी छूट दी। WWE में बहुत सारे सुपरस्टार्स हैं, जिनके खिलाफ मैच लड़ना चाहता हूं लेकिन सिर्फ एक ही रैसलर है, जिसे हराना चाहता हूं। जब मैं मंडे नाइट रॉ का जनरल मैनेजर था, तब से इस इंसान ने मेरी जिंदगी नर्क बना दी थी। उस शख्स का नाम बैरन कॉर्बिन है। मुझे बहुत खुशी होगी कि जब रैसलमेनिया में बैरन कॉर्बिन टैप आउट करेंगे और मैं अपने करियर का अंत कर सकता हूं।"बैरन कॉर्बिन ने कर्ट एंगल द्वारा किए गए एलान के बाद ट्विटर के जरिए अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए उनका मजाक उड़ाया। बैरन कॉर्बिन का कहना था कि वो कर्ट एंगल के आंसूओं के दरिया तक पहुंचने के लिए एक बड़ी नाव की जरूरत होगी।I think I’m going to need a BIGGER boat! #WrestleMania #Raw #FarewellMatch pic.twitter.com/YcobSTzzzX— Baron Corbin (@BaronCorbinWWE) March 19, 2019अब तय हो गया है कि रैसलमेनिया 35 में बैरन कॉर्बिन के साथ कर्ट एंगल अपना रिटायरमेंट मैच लड़ेंगे। कर्ट एंगल को पहले ही WWE द्वारा हॉल ऑफ फेम में शामिल किया जा चुका है। उम्मीद है कि वो रैसलमेनिया खत्म होने के बाद WWE में नजर नहीं आएंगे।पिछले साल बैरन कॉर्बिन को स्टैफनी मैकमैहन ने कॉन्स्टेबल बना दिया था। उसके बाद से बैरन और एंगल की दुश्मनी शुरु हो गई थी। कॉर्बिन की वजह से ही कर्ट एंगल को छुट्टी पर भेजा गया था।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं