रैसलमेनिया 34 को खत्म हुए भले ही थोड़ा ही समय हुआ हो, लेकिन अगले साल की रैसलमेनिया को लेकर बातें शुरु हो गई हैं। फैंस के बीच चर्चा का विषय है कि कौन सा सुपरस्टार अगले साल की रैसलमेनिया को हैडलाइन करेगा, किस टाइटल को मेन इवेंट में डिफेंड किया जाएगा, ये कोई सिंगल्स मैच होगा या फिर टैग टीम मैच? रैसलिंग फैंस के जहन में इस तरह से सवाल दौड़ रहे हैं। Sky Bet से सामने आए बैटिंग ऑड्स (सट्टाबाजार के भाव) के मुताबिक डेनियल ब्रायन अगले साल की रैसलमेनिया को हैडलाइन कर सकते हैं। रैसलमेनिया 34 खत्म होने के बाद से लगातार खबर सामने आ रही थी कि रैसलमेनिया 35 में विमेंस का मेन इवेंट मैच देखने को मिल सकता है और इस मैच के लिए रोंडा राउजी और शार्लेट फ्लेयर का नाम सामने आ रहा था। सट्टा बाजार के मौजूदा आंकड़ों पर यकीन किया जाए तो करीब 5 साल बाद एक बार फिर से रैसलमेनिया के मेन इवेंट में ब्रायन नजर आ सकते हैं। आखिरी बार वो रैसलमेनिया 30 के मेन इवेंट में नजर आए थे, जहां उनका सामना रैंडी ऑर्टन और बतिस्ता के साथ हुआ था। उस मैच में डेनियल ब्रायन की जीत हुई थी। बैटिंग ऑड्स के लिहाज़ से डेनियल ब्रायन का रैसलमेनिया मैच रोमन रेंस के साथ होने के सबसे ज्यादा आसार लग रहे हैं। रोमन रेंस के बाद ब्रायन का मैच द मिज़, एजे स्टाइल्स और नाकामुरा से भी हो सकता है। इसके अलावा सट्टाबाजार में इस बात को लेकर भी सट्टा लगाया जा रहा है कि ब्रायन का मैच ब्रॉक लैसनर के साथ हो सकता है। WWE ने रैसलमेनिया 34 से पहले ही डेनियल ब्रायन को रैसलिंग करने के लिए क्लीयरेंस दिया था। लेकिन यहां सबसे बड़ा सवाल ये है कि क्या डेनियल ब्रायन WWE के साथ अपने कॉन्ट्रैक्ट को आगे बढ़ाएंगे क्योंकि रिपोर्ट्स के मुताबिक उनका WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट सितंबर महीने तक ही है।