अक्टूबर महीने से पहले ही लगातार अफवाहें सामने आ रही थी कि रैसलमेनिया 35 में WWE ने रोमन रेंस और उनके कज़न द रॉक के बीच मैच कराने का मन बनाया लिया। तब के यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस का मैच द रॉक के साथ होने पर मुहर लग गई थी। रोमन रेंस ने 22 अक्टूबर, 2018 को ल्यूकीमिया बीमारी सामने आने के कारण टाइटल छोड़ दिया।अब खबरें सामने आ रही है कि WWE ने रोमन रेंस और द रॉक के मैच को लेकर किस तरह का प्लान बनाया था। WrestleVotes की रिपोर्ट के अनुसार, द रॉक रॉयल रम्बल मैच को जीतने वाले थे, जिसके बाद रैसलमेनिया 35 के मेन इवेंट में उनका सामना रोमन रेंस के साथ यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए होता। अब रोमन रेंस की गैरमौजूदगी की वजह से इस मैच की सभी उम्मीदें खत्म हो गई हैं।Rumble tidbit: Plan at one point was for The Rock to win the Royal Rumble & face Roman Reigns at Mania. That’s obviously not happening. Can Rock still win it & face Lesnar? I guess. Depends what kind of agreement Rock and WWE have. Once plans changed, Rock may have reconsidered.— WrestleVotes (@WrestleVotes) December 8, 2018हालांकि रिपोर्ट में बताया गया है कि WWE अब भी रॉयल रम्बल में द रॉक की एंट्री कर सकता है बशर्ते द रॉक कॉन्ट्रैक्ट पर राज़ी हो जाएं। विंस पिछले कई सालों से द रॉक और ब्रॉक लैसनर के बीच मैच करवाना चाहते थे। अगर सब कुछ सही रहा तो फैंस को रैसलमेनिया 35 में यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए ब्रॉक लैसनर और द रॉक के बीच मैच देखने को मिल सकता है।दरअसल द रॉक लंबे WWE कॉन्ट्रैक्ट के लिए राज़ी हो जाएं तो उन्हें और कंपनी को काफी फायदा हो सकता है। WWE अगले साल अप्रैल महीने के आखिर में सऊदी अरब जा सकती है। सऊदी द्वारा कुछ महीनों पहले कहा गया था कि अगर द रॉक बतौर चैंपियन के रूप में यहां आते हैं, तो उन्हें बहुत ही मोटी रकम दी जा सकती है।WWE द रॉक को कॉन्ट्रैक्ट के लिए मनाकर उन्हें बतौर यूनिवर्सल चैंपियन सऊदी अरब लेकर जा सकती है। इसकी वजह से सभी को आर्थिक रूप से बहुत ही तगड़ा फायदा होगा।रोमन रेंस और उनकी बीमारी, रिकवरी से जुड़ी हर खबर पढ़ें