4 चीजें जो WrestleMania को ज्यादा दिलचस्प बना सकती है

undertaker

नामी रैसलरों पर निर्भरता

Ad
triple h

पिछले कई वर्षों से WWE बड़े और नामी रैसलरों पर ही निर्भर रही है। 'द रॉक', जॉन सीना, गोल्डबर्ग जैसे रैसलर मेन इवेंट को अपने इशारों पर नचाते आये हैं। परन्तु इस बार स्थिति पूर्णतः उलट है। रैसलमेनिया 35 के लिए एकमात्र बड़ी स्टोरीलाइन जो पनप रही है, वह बतिस्ता बनाम ट्रिपल एच है। इसीलिए WWE को संभलने की जरुरत है। एक भी गलती हुई और रैसलमेनिया तहस नहस हो जाएगी। बहुत से ऐसे रैसलर हैं, जो अभी बहुत युवा हैं और रैसलमेनिया का अनुभव या तो ना के बराबर है, या है ही नहीं।

या तो नामी सुपरस्टार चोटिल हैं या किसी भी स्टोरीलाइन का हिस्सा नहीं हैं। इस बात में कोई दो राय नहीं कि युवाओं को अत्यधिक दबाव की स्थिति से गुजरना होगा। परन्तु इसका ख़ास पहलू यह ह, यदि नए और युवा सुपरस्टार रैसलरों ने अच्छा प्रदर्शन किया, तो पूरे वर्ष WWE को बड़े और नामी रैसलरों पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा।

Quick Links

Edited by Ankit
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications