#) रेसलमेनिया में पहली बार NXT की कोई चैंपियनशिप डिफेंड हुई
Ad

ट्रिपल एच ने जब से NXT की जिम्मेदारी संभाली, उसके बाद से ही इस ब्रांड का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है। पिछले साल ही सर्वाइवर सीरीज पीपीवी में NXT ब्रांड ने हिस्सा लिया था, वो रॉ और स्मैकडाउन दोनों पर भारी पड़े थे। विमेंस रॉयल रंबल विजेता शार्लेट फ्लेयर ने NXT विमेंस चैंपियनशिप के लिए रिया रिप्ली को चैलेंज किया और यह पहला मौका है जब रेसलमेनिया में NXT की कोई चैंपियनशिप डिफेंड हुई।
रिया रिप्ली और शार्लेट फ्लेयर ने एक बेहतरीन मैच भी दिया। अंत में शार्लेट फ्लेयर ने जीत हासिल करते हुए NXT विमेंस चैंपियनशिप को अपने नाम किया। इस ऐतिहासिक मैचों को सालों तक याद किया जाएगा।
Edited by मयंक मेहता