#) ऐज का 2011 के बाद रेसलमेनिया में पहला मैच
Ad

रॉयल रंबल मैच में इस साल ऐज ने चौंकाने वाली वापसी की थी और इस बात का ऐलान किया था कि वो रिटायरमेंट से वापस आ गए हैं। हालांकि उनकी वापसी को रैंडी ऑर्टन ने खराब किया था और उनके ऊपर जानलेवा हमला किया था। इसके बाद दोनों के बीच रेसलमेनिया लास्ट मैन स्टेंडिंग मैच हुआ।
दोनों सुपरस्टार्स के बीच मैच आधे घंटे से ज्यादा चला और स्टोरीलाइन को शानदार तरीके से बताया गया। अंत में ऐज ने रैंडी ऑर्टन को हराकर 9 सालों बाद WWE में अपना पहला मैच जीता। मैच के दौरान उन्हें फूट-फूट करते रोते हुए भी देखा गया। ऐज की वापसी इससे ज्यादा शानदार नहीं हो सकती थी।
Edited by मयंक मेहता