स्मैकडाउन में जॉन सीना ने अपनी वापसी की थी। वह शो के आखिरी सैगमेंट के दौरान नजर आए थे। सीना ने फैंस को बताया कि इस साल वह रेसलमेनिया में नजर नहीं आएंगे। वह WWE के नए रेसलर्स को कंपनी का भविष्य मानते हैं और इस वजह से वह उनकी जगह लेने की कोशिश नहीं करेंगे।
यह भी पढ़ें: जॉन सीना ने WrestleMania 36 के लिए चौंकाने वाला ऐलान किया, दिग्गज के कारण बदलना पड़ा फैसला
इस सैगमेंट के ख़त्म होने के ठीक पहले द फीन्ड भी वहां आ जाते हैं। वह रेसलमेनिया के साइन की को इशारा करते हैं। जाहिर सी बार है कि ब्रे वायट, रेसलमेनिया में जॉन सीना के खिलाफ लड़ना चाहते हैं। सीना ने इस चैलेंज को स्वीकार कर लिया है। कंपनी ने भी इस मैच को रेसलमेनिया के लिए कंफर्म कर दिया है। हाल ही में द फीन्ड ने यूनिवर्सल चैंपियनशिप हारी है और इस वजह से ये मैच उनके लिए काफी बड़ा होने वाला है। आइये जानते हैं क्यों जॉन सीना ने ब्रे वायट के इस चैलेंज को मान लिया।
#5 जॉन सीना के लिए एक बहुत अच्छा मैच
जॉन सीना ने आखिरी बार WWE रिंग में कदम 2019 जनवरी में रखा था। वह ब्रॉक लैसनर की यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए नंबर 1 कंटेंडर बनना चाहते थे। मगर ऐसा नहीं हो पाया। इस मैच में सीना ने फिन बैलर के खिलाफ हार झेली थी।
अफवाहों के अनुसार इस साल रेसलमेनिया में सीना, इलायस के खिलाफ लड़ते। ये मैच फैंस को पसंद नहीं आता। मगर द फीन्ड और सीना के बीच मुकाबला हर कोई देखना चाहता है।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं।
#4 सालों पहले जॉन सीना ने ब्रे वायट को रेसलमेनिया में हराया था जब उन्हें हारना चाहिए था
रेसलमेनिया 30 में जॉन सीना का मैच ब्रे वायट के खिलाफ हुआ था। ज्यादातर फैंस इस मैच में वायट को जीतते हुए देखना चाहते थे। मगर ऐसा नहीं हुआ और इसमें उन्हें बुरी तरह से हारना पड़ा। इसे लेकर फैंस ने WWE की खूब आलोचना भी की थी।
मगर सीना के दिल में वायट के लिए काफी सम्मान भरा हुआ है। इस वजह से उन्होंने अपनी WWE चैंपियनशिप 2017 में वायट के खिलाफ हारी थी। फिर दो दिन बाद एक और मैच में उनके खिलाफ जीतने का नाकाम कोशिश की।
पूर्व WWE चैंपियन जानते हैं कि वायट को रेसलमेनिया में एक बड़ी जीत की जरूरत है और इस वजह से ही वह उनके खिलाफ लड़ रहे हैं।
#3 द फीन्ड को एक बड़ा सुपरस्टार बनाए रखा जा सके
जॉन सीना के खिलाफ जिस भी रेसलर को जीत मिलती है उसे काफी फायदा होता है। हाल ही में वायट ने यूनिवर्सल टाइटल को गोल्डबर्ग के खिलाफ गवाया है। फैंस इस बात से काफी गुस्सा भी हैं। मगर सीना के खिलाफ अगर फीन्ड को जीत मिलती है तो सब ठीक हो सकता है।
इससे पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन के किरदार को हुए नुकसान की भरपाई भी हो जायेगी। इसके अलावा इस मैच के जरिये फैंस का ध्यान भी उनपर से नहीं जाएगा। आगे चलकर वायट, रोमन रेंस को यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए चैलेंज भी कर सकते हैं।
#2 जॉन सीना हमेशा से ही नए रेसलर्स को बढ़ावा देते हुए आए हैं
जबसे जॉन सीना ने WWE में पार्ट-टाइम काम करना शुरू किया है उन्होंने कई रेसलर्स के खिलाफ बड़े मैच हारे हैं। इनमें सैथ रॉलिंस, रोमन रेंस और फिन बैलर जैसे नाम शामिल हैं। सीना जानते हैं कि जल्द ही उन्हें रिटायरमेंट लेनी पड़ेगी। मगर इससे पहले वह जितने रेसलर्स हो सके, उतनों को बड़ा बनाना चाहते हैं।
फैंस ने हमेशा से ही ब्रे वायट को पसंद किया है और सीना के खिलाफ लड़ने से उनके किरदार को फायदा होगा। सीना इस मैच में जरूर हार जायेंगे।
#1 उनका समय शायद अब ख़त्म हो ही जाएगा
जॉन सीना ने स्मैकडाउन में जो प्रोमो दिया उससे फैंस भावुक हो गए थे। साफ़ नजर आ रहा था कि सीना जल्द ही WWE से चले जायेंगे। इस बार हमेशा के लिए। वह एक्टिंग करियर पर ध्यान ज्यादा देना चाहते हैं और इस वजह से अब सीना 4-5 मुकाबलों की जगह साल में सिर्फ 1 मैच लड़ते हैं।
शायद इस साल रेसलमेनिया में वह रिटायर होना चाहते हैं। उन्होंने अपने प्रोमो के जरिये फैंस को कहा था कि रेसलमेनिया अब उनके बिना होगा। मगर द फीन्ड के कारण उन्होंने अपना मन बदला। शायद इस मैच के साथ सीना अपने शानदार करियर से रिटायरमेंट ले लेंगे। ये उनका आखिरी रेसलमेनिया मैच हो सकता है।