WWE WrestleMania 36, नाईट 1 हाइलाइट्स: Undertaker ने लड़ा था अपना आखिरी मैच, Goldberg को हराकर दिग्गज का चैंपियन बनने का सपना हुआ पूरा

Ujjaval
WWE WrestleMania 36 की नाईट 1 बेहतरीन रही थी
WWE WrestleMania 36 की नाईट 1 बेहतरीन रही थी

WrestleMania 36: WWE रेसलमेनिया (WrestleMania 36) इवेंट काफी अनोखा था क्योंकि पहली बार शो बिना फैंस के हो रहा था। WrestleMania 36 दो पार्ट्स में देखने को मिला था। नाईट 1 के मेन इवेंट में अंडरटेकर (Undertaker) और एजे स्टाइल्स (Aj Styles) आमने-सामने आए थे। नाईट 1 का आयोजन 4 अप्रैल 2020 को फ्लोरिडा में मौजूद परफॉर्मेंस सेंटर में हुआ था। खैर, इस आर्टिकल में हम WrestleMania 36 की नाईट 1 की हाइलाइट्स पर नज़र डालेंगे।

Ad

WWE WrestleMania 36, नाईट 1 हाइलाइट्स

प्री-शो:

- सिजेरो और ड्रू गुलक के बीच एक सिंगल्स मैच देखने को मिला। इस मैच में दोनों ने अच्छा प्रदर्शन किया। अंत में सिजेरो ने UFO मूव गुलक को लगाया और पिन करके जीत हासिल की।

youtube-cover
Ad

मुख्य शो:

- शो की शुरुआत स्टैफनी मैकमैहन की स्टेटमेंट और America the Beautiful परफॉर्मेंस के साथ हुई। होस्ट Rob Gronkowski ने फैंस को हाइप किया।

- ओस्का और कायरी सेन का एलेक्सा ब्लिस और निकी क्रॉस के खिलाफ विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप के लिए मैच देखने को मिला। इस मैच में निकी ने अंत में सेन पर अपना फिनिशर लगाया और फिर एलेक्सा ने ट्विस्टेड ब्लिस मूव लगाकर पिन किया। इसी के साथ दोनों नई विमेंस टैग टीम चैंपियन बन गईं।

youtube-cover
Ad

- इलायस और बैरन कॉर्बिन के बीच सिंगल्स मैच हुआ। यह मैच 9 मिनट तक चला और अंत में कॉर्बिन गलत तरीके से पिन करने के कारण रेफरी से बहस कर रहे थे। इलायस ने इस चीज़ का फायदा उठाकर उन्हें रोलअप द्वारा पिन किया और जीत हासिल की।

youtube-cover
Ad

- बैकी लिंच और शेना बैज़लर के बीच Raw विमेंस चैंपियनशिप मैच देखने को मिला। इस मैच में शेना ने जबरदस्त तरीके से डॉमिनेशन दिखाया। हालांकि, अंत में फैंस को सरप्राइज मिला क्योंकि बैकी लिंच ने बैज़लर के सबमिशन को काउंटर करके रोलअप द्वारा पिन करते हुए टाइटल रिटेन किया।

youtube-cover
Ad

- सैमी ज़ेन और डेनियल ब्रायन के बीच इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए मैच हुआ। मैच में ज्यादातर समय सैमी, ब्रायन से भागते रहे। इसी बीच सिजेरो और शिंस्के नाकामुरा ने उनकी मदद की और ब्रायन का साथ देने के लिए ड्रू गुलक आए। मैच के अंतिम मोमेंट्स में सिजेरो और नाकामुरा ने गुलक पर हमला किया। रिंग में ब्रायन की किक को काउंटर करके सैमी ने हैलुवा किक लगाई और पिन करके टाइटल रिटेन रखा।

youtube-cover
Ad

- जॉन मॉरिसन, जिमी उसो और कोफी किंग्सटन के बीच SmackDown टैग टीम चैंपियनशिप के लिए ट्रिपल थ्रेट लैडर मैच हुआ। मिज़ बीमार हो गए थे और इसी कारण टैग टीम के बजाय मल्टी-पर्सन मैच बुक किया गया। इस मैच में तीनों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और अंत में जॉन टाइटल्स को निकालने में सफल रहे। उन्होंने जीत के साथ चैंपियनशिप रिटेन रखी।

youtube-cover
Ad

- केविन ओवेंस और सैथ रॉलिंस के बीच नो DQ मैच हुआ। मैच के कई खतरनाक मूव्स देखने को मिले। अंत में केविन ने सैथ पर स्टनर लगाया और पिन करके जीत हासिल की।

youtube-cover
Ad

- गोल्डबर्ग और ब्रॉन स्ट्रोमैन के बीच यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच हुआ। यह मैच 2 मिनट 10 सेकंड्स तक चला और अंत में स्ट्रोमैन ने बेहतरीन रनिंग पावरस्लैम स्ट्रोमैन पर लगाया। साथ ही पिन करके यूनिवर्सल टाइटल जीता। यह उनका WWE में पहला वर्ल्ड टाइटल था। आखिर ब्रॉन स्ट्रोमैन का वर्ल्ड चैंपियन बनने का सपना पूरा हुआ था।

youtube-cover
Ad

- द अंडरटेकर और एजे स्टाइल्स के बीच एक सिनेमेटिक बोनयार्ड मैच देखने को मिला। यह मैच काफी लंबा चला और इसमें जबरदस्त एक्शन देखने को मिला। अंडरटेकर ने मैच में इंटरफेयर करने वाले ल्यूक गैलोज़ और कार्ल एंडरसन की हालत खराब की। अंत में स्टाइल्स ने टेकर को उन्हें दफनाने से मना किया। अंडरटेकर ने स्टाइल्स की तारीफ की और जाने लगे। वो अचानक पलटे और स्टाइल्स को किक मारकर ग्रेव में गिरा दिया। उन्होंने ट्रेक्टर में मिट्टी डाली और इसी के साथ अंडरटेकर की जीत हुई। यह अंडरटेकर के WWE करियर का आखिरी मैच था और उनका WrestleMania रिकॉर्ड 25-2 का हो गया।

youtube-cover

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications