#2 सिर में चोट
रोमन रेंस बनाम गोल्डबर्ग के मुकाबले में फैंस को जबरदस्त एक्शन देखने को मिलेगा। गोल्डबर्ग मुकाबले के दौरान अपने विरोधी पर हमेशा से स्पीयर का जबरदस्त इस्तेमाल करते हुए आए हैं। ऐसे में वह मैच की शुरूआत में रोमन पर स्पीयर के जरिए अटैक जरूर करेंगे।
इस दौरान अगर गोल्डबर्ग अपने स्पीयर को सही तरीके से इस्तेमाल नहीं कर पाते हैं तो उन्हें सिर में चोट का सामना करना पड़ सकता है। जैसे स्पीयर मारते वक्त रोमन रेंस हट जाए और वो रिंग पोस्ट से टकरा जाए। ये वैसी ही चोट होगी जैसे सुपर शोडाउन में अंडरटेकर के खिलाफ लगी थी। जिसके बाद गोल्डबर्ग काफी वक्त के लिए ब्लैकआउट हो गए थे
Published 26 Mar 2020, 14:40 IST