इस हफ्ते हुआ स्मैकडाउन का एपिसोड सुपर शोडाउन के बाद हुआ पहला शो था। इसकी शुरुआत नए यूनिवर्सल चैंपियन गोल्डबर्ग ने की, लेकिन जल्द ही रोमन रेंस का म्यूजिक बजा और उन्होंने आकर गोल्डबर्ग को चैलेंज किया। अब रेसलमेनिया 36 में गोल्डबर्ग यूनिवर्सल चैंपियनशिप को रोमन रेंस के खिलाफ डिफेंड करेंगे।IT'S HAPPENING: @Goldberg will defend his #UniversalTitle against @WWERomanReigns at #WrestleMania!!! #SmackDown pic.twitter.com/gAobObxeLt— WWE WrestleMania (@WrestleMania) February 29, 2020गोल्डबर्ग जब रिंग में आए, तो क्राउड से उन्हें बेहतर समर्थन नहीं मिला, लेकिन फिर भी उन्होंने अपना प्रोमो दिया। इसके बाद उन्होंने कहा कि यह मत पूछिए लास्ट कौन था, यह पूछिए नेक्सट कौन हैं? तभी रोमन रेंस का म्यूजिक बजता है और वो रिंग में आते हैं और कहते हैं ' I m Next' यह कहकर रोमन रेंस रिंग से चले जाते हैं और गोल्डबर्ग रिंग में उन्हें देखते रहते हैं।यह भी पढ़ें: WWE SmackDown रिजल्ट्स- 28 फरवरी, 2020आपको बता दें कि गोल्डबर्ग ने सुपर शोडाउन में द फीन्ड को 4 स्पीयर और एक जैकहैमर की मदद से हराते हुए अपने करियर में दूसरी बार यूनिवर्सल चैंपियनशिप को जीत लिया। दूसरी तरफ इसी इवेंट में रोमन रेंस ने स्टील केज मैच में किंग कॉर्बिन को शिकस्त देते हुए अपनी दुश्मनी का अंत किया था।काफी समय से कयास लगाए जा रहे हैं कि रेसलमेनिया में गोल्डबर्ग और रोमन रेंस का मैच हो सकता है। हालांकि अब आखिरकार सबसे बड़े स्टेज पर इन दोनों दिग्गजों के बीच मैच देखने को मिलने वाला है और निश्चित ही इससे बेहतर मंच दोनों सुपरस्टार्स के मैच के लिए नहीं हो सकता था।यह दोनों ही बड़े सुपरस्टार्स हैं और सबसे खास बात है कि इन दोनों सुपरस्टार्स का फिनिशिंग मूव स्पीयर हैं, जोकि इन दोनों के बीच के मैच और भी ज्यादा खास बना सकता है। फैंस को भी बेसब्री से इस मैच का इंतजार है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं।