#) इस मैच का नतीजा सभी को पता है
Ad

रेसलमेनिया WWE का सबसे बड़ा स्टेज है और सभी इस इवेंट में ऐसे मैच देखना चाहते हैं, जिसमें रोमांच की कोई कमी नहीं हो। इसी के साथ फैंस अंत तक सोचते रहे कि इस मैच का नतीजा क्या होगा। हालांकि गोल्डबर्ग vs रोमन रेंस के मैच में हालात वैसे नहीं है।
गोल्डबर्ग एक पार्ट-टाइमर हैं और वो शायद रेसलमेनिया के बाद लंबे समय तक WWE में दिखाई नहीं देंगे। इसी वजह से सभी को पता है कि रेसलमेनिया में होने वाले इस मैच में रोमन रेंस की ही जीत होगी और वो नए यूनिवर्सल चैंपियन बनेंगे। इसी वजह से मैच में फैंस की रुची कम है और कोई भी दिलचस्पी नहीं ले रहा है, क्योंकि इसका परिणाम सभी को पता है।
Edited by Mayank Mehta